-

CBSE Exam Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2017 में करवाए जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तारीखें भी सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं थोड़ी जल्दी भी करवाई जा सकती है। बोर्ड परीक्षाओं की अधिक जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
-
CBSE Exam Date Sheet: सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। हालांकि अभी तक सीबीएसई की ओर से परीक्षा के कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
-
CBSE Exam Date Sheet: 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 6 लाख के करीब लडकियां और 8 लाख के करीब छात्र शामिल हैं। बता दें कि पिछली साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं एक साथ शुरू की थी।
-
CBSE Exam Date Sheet: पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च 2016 से 28 मार्च 2016 तक और 12वीं कक्षा की 1 मार्च से 22 अप्रैल 2016 तक करवाई गई थी। हालांकि इस बार बताया जा रहा है कि 12वीं की परीक्षाएं पहले शुरू हो सकती है।
-
CBSE Exam Date Sheet: वहीं 10 वीं बोर्ड की परीक्षा को अनिवार्य करने के फैसले बाद से विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होगा और इसकी परीक्षाएं 12 वीं के बाद शुरू करवाई जा सकती है। बता दें कि अब हर विद्यार्थी को 10 वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेना होगा।
-
CBSE Exam Date Sheet: सीबीएसई 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं करवाने के साथ साथ कई अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी करता है, जिसमें नेट, टीचर टेस्ट आदि शामिल है। सीबीएसई 3 नवंबर 1962 से देश में काम कर रहा है।