-
पाकिस्तान की हालत इस वक्त ठीक नहीं है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में इस वक्त कई बीमारियां तेजी से फैल रही है। पिछले कुछ समय से यहां डेंगू, मलेरिया से लेकर अन्य कई बीमारियों के केसेस बढ़े हैं। अब एक बीमारी और है जिससे पाकिस्तान के लोग परेशान हैं। (Photo Source: Indain Express)
-
दरअसल, पाकिस्तान में लोग पोलियो से परेशान हैं। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में पोलियो के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। (Photo Source: Ministry of National Health Services, Pakistan/Twitter)
-
साल 2024 में अब तक पोलियो वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। हाल ही में बलूचिस्तान के किला सैफुल्ला जिले में इस बीमारी से एक बच्चा अपंग पाया गया। (Photo Source: Ministry of National Health Services, Pakistan/Twitter)
-
सिर्फ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पोलियो वायरस के 23 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और इस्लामाबाद से भी पोलियो के मामले सामने आए हैं। (Photo Source: Ministry of National Health Services, Pakistan/Twitter) भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध अच्छे नहीं है। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान से इंडिया ये 10 चीजें खरीदता है।
-
अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान दुनिया का वो दूसरा देश है जहां पर पोलियो स्थानिक बीमारी बनी हुई है। जहां दुनिया के अधिकतर देश इस वायरस से मुक्ति पाने की ओर बढ़ रहे हैं तो वहीं, पाकिस्तान अब भी इस बीमारी से जूझ रहा है। (Photo Source: Ministry of National Health Services, Pakistan/Twitter)
-
पोलियो वायरस मुख्य रूप से पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है। भारत में आज भी छोटे बच्चों को 5 साल तक पोलियो की दवा पिलाई जाती है ताकि बड़े होने के बाद बच्चों को इसका सामना न करना पड़े। (Photo Source: Indain Express)
-
पोलियो में बच्चों को पैरालिसिस यानी लकवा लग जाता है जिससे उनके शरीर के कुछ हिस्से ठीक से काम नहीं कर पाते। पोलियो में सिर दर्द, बुखार, उल्टी आना, गर्दन और कमर में अकड़न-दर्द महसूस होना जैसे लक्षण नजर आते हैं। (Photo Source: Indain Express) भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। लेकिन भारत अब भी एक चीज के मामले में पूरी तरह से पाकिस्तान पर निर्भर है।
