-
Carry Minati: कैरी मिनाती यानी अजय नागर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 21 साल की उम्र में ही कैरी ने बेशुमार नाम और दौलत कमा ली है। यू-ट्यूब पर उनके चैनल के करीब 23 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। हाल ही में वह इंटरनेट पर तब हॉट टॉपिक बने थे जब उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो Youtube vs Tiktok: The End में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था। इस वीडियो ने कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो भी बन गया था। कैरी मिनाती के सिर्फ वीडियोज ही नहीं उनकी तस्वीरों के पीछे भी फैंस पागल हैं। देखें कैरी मिनाती की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कुछ तस्वीरें:
-
'Social Nation Now' इवेंट में स्टेज परफॉर्मेंस देते अजय नागर उर्फ कैरी मिनाती।
-
Carry Minati हर साल You Tube Fan Fest का हिस्सा जरूर बनते हैं।
-
कैरी मिनाती की इस तस्वीर को भी लाखों की संख्या में लाइक्स मिले हैं।
-
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए Carry Minati ने कैप्शन में स्टे हाइड्रेटेड लिखा था।
-
कैरी मिनाती इस तस्वीर में सफेद टीशर्ट और ब्लू जींस में काफी कूल लग रहे हैं।
-
कैरी मिनाती घूमने फिरने के भी काफी शौकीन हैं। वह अकसर अपने हॉलीडे की तस्वीरें भी फैंस के साथ पोस्ट करते रहते हैं।
-
(All Photos: instagram/carryminati)