-
Carry Minati: मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाती इन दिनों चर्चा में हैं। उनके चर्चा का कारण बना उनका वीडियो- Youtube vs Tiktok: The End. इस वीडियो में उन्होंने टिकटॉकर्स को रोस्ट किया था। हालांकि यट्यूब ने कैरी के इस वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया। इसके बाद कैरी ने एक और वीडियो बना टिकटॉकर्स को रोस्ट किया। इसका नाम है यलगार। 'Yalgaar' यूट्यूब पर भारत का सबसे ज्यादा लाइक (10 मिलियन+) किए जाने वाला वीडियो है। (All Photos: Carry Minati Instagram)
-
12 जून 1999 को जन्मे कैरी 21 साल के हो गए हैं। इतनी छोटी सी उम्र में ही उन्होंने काफी नाम और पैसा कमा लिया है।
-
हालांकि एक समय ऐसा था जब एक डर के कारण उन्हें अपने इंटर की परीक्षा छोड़नी पड़ी थी।
-
दरअसल कैरी जब इंटर में थे तो पूरे साल यूट्यूब वीडियोज में बिजी रहने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर सके थे। उन्हें डर था कि वह कहीं फेल ना हो जाएं।
-
इंटर की परीक्षा में इकोनॉमिक्स के पेपर से ठीक एक दिन पहले वह अपने पापा के पास गए औऱ बोले कि वह एग्जान छोड़ना चाहते हैं।
-
पापा का जो रिएक्शन था उसकी उम्मीद शायद कैरी ने भी नहीं की थी। उनके पापा ने कहा ठीक है अहगर तुम्हारा मन नहीं है तो मैं तुम्हें फोर्स नहीं करूंगा। तुम अपने पैशन को फॉलो करो।
-
इसके बाद कैरी मिनाती ने अगले साल ओपन स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की। वह अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार काम करते रहे।
-
आज आलम ये है कि कैरी मिनाती देश में सबसे अधिक सब्सक्राइबर (21.7 मिलियन+) वाले सोलो यूट्यूबर बन गए हैं।