-
मोदी का विरोध करने वाले पाकिस्तान जाएं: Giriraj Singh: लोकसभा चुनाव से पहले (अप्रैल 2014) झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में गिरिराज सिंह कुछ ज्यादा ही बोल गए थे। उन्होंने कहा था कि जो लोग मोदी के विजयी रथ को रोकना चाहते हैं, ऐसे लोगों की जगह भारत या फिर झारखंड में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है। इसके लिए भाजपा को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।
-
आतंकी एक ही समुदाय से क्यों? Giriraj Singh: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मई 2014 में गिरिराज सिंह सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने संबंधी बयान पर विवादों में गिर गए थे। एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा, "क्या इस बात से इंकार किया जा सकता है कि आतंक फैलाने वाले सभी एक ही संप्रदाय से संबंध रखते हैं। मैं किसी धर्म विशेष पर दोषारोपण नहीं कर रहा हूं, लेकिन खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध रखी है।" (फ़ोटो-पीटीआई)
-
लव जिहाद पर योगी आदित्यनाथ का बचाव: Giriraj Singh: सितंबर 2014 में गोरखपुर से भाजपा के कद्दावर सांसद योगी आदित्यनाथ के लव जिहाद संबंधी बयान का समर्थन करने की वजह से गिरिराज सिंह को फिर विवादों में ला खड़ा किया था। उन्होंने गोरखपुर सांसद का समर्थन करते हुए कहा था कि सिर्फ उत्तरप्रदेश ही क्यों, दूसरे राज्यों में भी धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे कई मामले हैं और हमारा दायित्व है कि समाज को इन सब तत्वों से दूर रखा जाए।
-
देहाती औरतों का अपमान: Giriraj Singh: नवंबर 2014 में मोदी और नीतीश के बीच चल रही तनातनी पर भी गिरिराज सिंह अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जलते हैं और देहाती महिलाओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
-
दिसंबर 2014 – पेशावर आतंकी हमले को बताया दोस्ताना मैच Giriraj Singh: पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले को उन्होंने (गिरिराज सिंह ने) आतंकवादियों का दोस्ताना मैच बताया था। जिसे लेकर उनकी काफी किरकिरी हुई थी। पेशावर हमले के बाद गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया था, 'पाकिस्तान में जो कुछ हुआ, वो फ्रेंडली मैच जैसा था।' हालांकि विवादों में घिरने के बाद उन्हें इस ट्वीट को डिलीट करना पड़ा था।
