-
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में अपना 7वां बजट पेश कर रही हैं। यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में 9 क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा। चलिए जानते हैं कि लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की विकसित भारत की कौन-कौन सी 9 प्राथमिकताएं बताईं। (PTI Photo)
-
1. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन (Productivity and resilience in agriculture)
-
2. रोजगार एवं कौशल (Employment and skilling)
-
3. समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय (Inclusive human development and social justice)
(Bing AI Image Creator) -
4. विनिर्माण एवं सेवाएं (Manufacturing and services)
-
5. शहरी विकास (Urban development)
-
6. ऊर्जा संरक्षण (Energy security)
-
7. अवसंरचना (Infrastructure)
-
8. नवाचार, अनुसंधान एवं विकास (Innovation research and development)
-
9. नई पीढ़ी के सुधार Next-gen reforms)
(PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश करने के लिए पहनी ऑफ-व्हाइट साड़ी, देखें 2019 से अब तक के खास दिन का लुक)