-
बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट के रंजीत दहिया ने दीवार पर अपनी चित्रकारी से दिवंगत एक्टर इरफान को श्रद्धांजलि दी है। यह चित्रकारी मुंबई के बांद्रा ईस्ट में वरोडा रोड के एक मकान की दीवार पर की गई है।
-
अपनी इस चित्रकारी के बारे में रंजीत दहिया ने बताया कि, 'हम इरफान का इंतजार करते रह गए औऱ वो ये दुनिया ही छोड़ कर चले गए। तो मैंने तय किया कि अपनी चित्रकारी के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दूं। लॉकडाउन के कारण फ्रेश वॉल पर चित्रकारी की परमिशन नहीं मिली तो इसके लिए एक पुरानी दीवार को चुना गया। इस दीवार पर पहले इरफान खान के दशरत मांझी वाली पेंटिंग बनी थी। अगर आप इस चित्रकारी पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि कैसे इरफान अपनी बेमिसाल आंखों से आपको निहार रहे हैं।'
-
इरफान की ये खूबसूरत पेंटिंग बनाने में रंजीत दहिया को तीन दिन लग गए।
-
रंजीत दहिया का कहना है कि इस चित्रकारी में उन्होंने इरफान की आंखों पर ज्यादा फोकस किया है। उनका मानना है कि इरफान की आंखों के लोग दीवाने थे।
-
जिस घर की दीवार पर इरफान की ये पेंटिंग बनाई गई है वह किसी मिस्टर डेविड की है। डेविड का परिवार इस बात से काफी खुश है कि उनके घर की दीवार के माध्यम से इरफान को श्रद्धांजलि दी गई है।
-
बता दें कि 29 अप्रैल को बॉलीवुड के दमदार एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था। वह कैंसर से पीड़ित थे।
-
(All Photos: Ranjit Dahiya/Bollywood Art Project)