-
देओल परिवार देश का चर्चित परिवार है। इस परिवार ने कई दिग्गज एक्टर और चर्चित राजनेता दिये हैं। परिवार के कुछ सदस्य अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं तो कुछ अब मायानगरी को अलविदा कह चुके हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) के इस परिवार से हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सबसे कम उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था। आइए जानें सनी देओल (Esha Deol) से ईशा (Esha Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) तक इस परिवार के किस सदस्य ने किस उम्र में फिल्मों में एंट्री की थी: -
धर्मेंद्र ने 24 साल की उम्र में दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। (यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने साल 1968 में राजकपूर की सपनों का सौदागर से बॉलीवुड में एंट्री की थी। तब हेमा महज 20 साल की थीं। ( प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल की पहली फिल्म थी बेताब। यह फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी। तब सनी की उम्र 26 साल थी। (यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने 1995 में बरसात फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। तब बॉबी 26 साल के थे। (यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
बॉबी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल की पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे थी। यह फिल्म 2002 में आई थी। डेब्यू के समय ईशा 21 साल की थीं। यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ ) -
ईशा देओल के चचेरे भाई अभय देओल बी एक्टर हैं। अभय देओल ने साल 2005 में आई फिल्म सोचा ना था से अपना डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 29 साल थी। (यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े ) -
सनी देओल के बेटे करण ने भी 29 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा। साल 2019 में आई फिल्म पल पल दिल के पास उनकी पहली फिल्म है। (यह भी पढ़ें: 26 साल की उम्र में धर्मेंद्र की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने किया था रेप सीन, शूट के दौरान रोईं, उल्टियां भी हुईं )
