-
बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने जाति या धर्म के बाहर शादी रचा मिसाल पेश की है। लव मैरिज करने वाले कई एक्टर्स की शादी सफल रही तो कुछ का तलाक भी हो गया। कई हिंदू फिल्म स्टार्स ने अपने लिए मुस्लिम पत्नी चुनी। आइए जानें इन एक्टर्स के नाम और जानते हैं इनमें से किसके कितने बच्चे हैं।
-
आदित्य पंचोली ने एक्ट्रेस जरीना वहाब से शादी की है। दोनों के दो बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: इन 5 एक्ट्रेसेज ने अपने लिए चुना था मुस्लिम पति, तलाक के बाद शादी से ही कर ली तौबा )
-
सुमीत सहगल ने तबू की बहन फराह नाज से शादी रचाई है। दोनों की एक बेटी हैं। बेटी का नाम सायशा है। (यह भी पढ़ें: इन नेताओं के लिए बच्चे दो ही अच्छे, तलाकशुदा या जाति से बाहर हुआ प्यार तो परिवार से हुई थी तकरार )
-
महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले गजेंद्र चौहान ने कोरियोग्राफर हबीबा रहमान से शादी की है। इस दंपति की एक संतान है। (यह भी पढ़ें: इन 5 हिंदू एक्ट्रेसेज ने चुना था मुस्लिम पति, शादीशुदा जिंदगी नहीं रही सफल, हो गया तलाक )
-
कुमुद मिश्रा की पत्नी आयशा रजा है। आयसा और कुमुद के इकलौते बेटे का नाम कबीर है।
-
राज बब्बर ने एक्ट्रेस नादिरा जहीर से ब्याह रचाया है। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम आर्य और बेटी का नाम जूही है। (यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की से रचाई थी शादी, इन 5 मुस्लिम एक्टर्स ने पैदा की सिर्फ दो ही संतान )
-
मनोज बाजपेयी ने शबाना रजा से शादी की है। शबाना नेहा नाम से फिल्मों में एक्टिंग करती थीं। दोनों की प्यारी सी एक बेटी हैं। (यह भी पढ़ें: BJP में RSS के बड़े चेहरे रहे ये नेता, किसी के 6 तो किसी के 4 बच्चे )
-
संजय दत्त की पत्नी मान्यता भी मुसलमान हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: प्यार में टूटा दिल तो शादी से कर ली तौबा, हमेशा कुंवारी ही रहीं ये 5 मुस्लिम एक्ट्रेसेज )
