-

Sunny Deol Esha Deol Karan Deol: सनी देओल और ईशा देओल सौतेले भाई बहन हैं। ईशा (Esha Deol)सनी के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra)की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी हैं। हेमा मालिनी हाई स्कूल तक पढ़ी हैं तो वहीं धर्मेंद्र ने इंटर तक की पढ़ाई की है। आइए जानें ईशा देओल के एजुकेशन से जुड़ी बातें:
-
धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी की थी। 1981 में ईशा का जन्म हुआ। अपनी दूसरी शादी के चार साल बाद 1984 में धर्मेंद्र ने बेटे सनी की शादी की थी। (यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र का 27 साल छोटी एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, भड़क गई थीं हेमा मालिनी )
-
पूजा देओल से शादी के करीब 6 साल बाद सनी देओल पिता बने थे। 1990 में उनके बड़े बेटे करण का जन्म हुआ। करण देओल अपनी सौतेली बुआ ईशा से महज 9 साल छोटे हैं। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे राजकुमार, सनी देओल की सौतेली मां ने तोड़ दिया था दिल )
-
ईशा देओल अपने परिवार में सबसे ज्यादा एजुकेटेड हैं। उन्होंने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मीडिया आर्ट्स और कंप्यूटर एजुकेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है।
-
इससे पहले ईशा ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से स्कूलिंग की और मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी से शादी पर धर्मेंद्र पर हो रहे थे हमले, पहली पत्नी ने यूं किया था पति का बचाव )
-
ईशा के भतीजे करण देओल के एजुकेशन की बात करें तो वह ग्रेजुएट हैं। उन्होंने भी मुंबई से ही पढ़ाई की है।
सनी देओल के बेटे करण की स्कूलिंग इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, जुहू, मुंबई से हुई है। (यह भी पढ़ें: सनी देओल को दी थी तलाक की धमकी, जानिए सौतेली सास हेमा मालिनी संग कैसे हैं धर्मेंद्र की बहू के संबंध ) -
वही स्कूल है जिसने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग (EWISR) 2020-21 के 14 वें संस्करण में टॉप रैंक हासिल की थी। (यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी की सौतन से हुआ ईशा का सामना, पैर छूने के बाद भी नहीं की थी बात )
-
Photos: Social Media