-
सलमान खान के शो बिग-बॉस की कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने कंट्रोवर्शियल बयान और एक्ट के कारण चर्चा में रहती हैं। हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करने वाली शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) पर कई आरोपल लगाए थे। शर्लिन का आरोप तो यहां तक था कि हर कोई उन्हें सेक्स डॉल समझकर पेश आता है और फिल्ममेकर ने तो उन्हें एडल्ट फिल्म (Adult films) में काम करने का ऑफर तक दे दिया था।
-
शर्लिन ने ‘प्लेब्वॉय मैगजीन’ के लिए फोटोशूट करवाया था। इसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई थीं। इसके बाद शर्लिन ने यह भी कहा था कि बॉलीवुड ने ही उन्हें ऐसा बना दिया है। उन्हें एडल्ट सीन देने पर मजबूर किया जाता है।
-
सोशल मीडिया पर हालांकि, शर्लिन खुद सेक्सी वीडियो अपलोड करती हैं, लेकिन एक बार फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा का एक अंदाज उनको नागवार गुजर गया था। 2009 में सलमान खान के शो बिग बॉस में भी अपने जलवे दिखा चुकी हैं।
-
शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राम गोपाल वर्मा से जब वह काम मांगने गई थीं तो उन्होंने शर्लिन को स्क्रिप्ट के साथ सेक्स मुझे वीडियो भेज दिया था।
-
शर्लिन ने आरोप लगाया था कि फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा उनसे सनी लियोनी की तरह अडल्ट मूवी करवाना चाहते थे।।
-
शर्लिन का आरोप था कि राम गोपाल ने उन्हें एक फिल्म की स्क्रिप्ट दी थी, जिसमें कोई स्टोरी नहीं थी, केवल सेक्स सीन थे।
-
शर्लिन चोपड़ा का कहना था कि इस स्क्रिप्ट के साथ एक एनिमल सेक्स वीडियो था। इस संदर्भ में जब वह राम गोपाल से बात की तो उनका कहना था कि सेक्स बेहद आम बात है।
-
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने बताया था कि साल 2016 में वह राम गोपाल से काम मांगने गई थीं। शर्लिन का कहना था कि उनके पास सेक्स में कोई पीएचडी नहीं है और न ही वह कोई विशेषज्ञ हैं। इसलिए यह फिल्म को वह नहीं करेंगी।
-
शर्लिन चोपड़ा का कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है।अगर शाहरुख खान की बेटी सुहाना फिल्म मांगती है तो उसको एडल्ट फिल्म नहीं बल्कि बड़ी फिल्म दी जाएगी।
-
शर्लिन का आरोप था कि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ रामगोपाल वर्मा ही नहीं, बल्कि कई मैनेजर हैं जो घिनौनी हरकत करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में लोग उनके शरीर पर ज्यादा फोकस करते हैं। रात में डिनर पर स्क्रिप्ट पर बात करते हैं। (All Photos; Social Media)
