-
Bigg Boss 14, Sapna Sappu: बिग बॉस 14 में एक्ट्रेस सपना सप्पू की एंट्री तय है। वह बतौर वाइल्ड कार्ड शो का हिस्सा बनेंगी। कलर्स टीवी के रियालिटी शो में सपना सप्पू का सफर कैसा रहेगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन अपनी जिंदगी में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक बार तो सपना इतना परेशान हो गई थीं कि वह अपनी जान देने वाली थीं। आइए जानते हैं सपना से जुड़ी कुछ बातें।
-
सपना सप्पू बी ग्रेड फिल्मों का बड़ा नाम हैं। सपना ने कांतिशाह की ढेरों बी ग्रेड फिल्म में काम किया है। बी ग्रेड फिल्मों के अलावा सपना भोजपुरी औऱ गुजराती फिल्मों में भी बोल्ड किरदार निभाते दिख चुकी हैं।
अब वह वेब सीरीज में भी अपनी बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं। अडल्ट वेब सीरीज 'आप की सपना भाभी' में सपना ने काफी बोल्ड इंटिमेट सीन दिए। इसके बाद से ही सपना सप्पू को लोग सपना भाभी के नाम से जानने लगे। सपना ने साल 2013 में गुजरात के एक बिजनेसमैन से शादी की थी। हालांकि कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया। -
सपना सप्पू का कहना है कि उनके पति ने उनका इस्तेमाल किया और फिर तलाक ले लिया। सपना का एक बेटा है जिसका नाम शौर्य है।
सपना सप्पू ने हाल ही में खुलासा किया था कि तलाक के बाद उनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आया कि वह कई परेशानियों में घिर गईं। वह इतना बुरी तरह टूट चुकी थीं कि उन्होंने जान देने का मन बनाया। -
सपना बताती हैं कि उन्होंने पंखे पर दुपट्टा भी बांध दिया था लेकिन फिर अचानक उनके बेटे शौर्य का चेहरा उनके सामने आ गया औऱ उन्होंने अपनी जान देने का मन बदल लिया।
-
सपना सप्पू अब बिग बॉस के माध्यम से दर्शकों के सामने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें खुल कर रखती नजर आएंगी।
