-
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनका सपना होता है एक्टिंग करना। यही सपना लिए जाने कितने लोग अपना करियर छोड़ एक्टिंग करने लगते हैं। टीवी व बॉलीवुड में ऐसे अनगिनत उदाहरण देखे जा सकते हैं, जहां स्टार बनने से पहले वे इंजीनियर, डॉक्टर, फोटोग्राफर या टीचर रहे हैं।फ्लाइट अटेंडेंट, मॉडलिंग और एक्टिंग तीनों ही जॉब काफी ग्लैमरस मानी जाती हैं क्योंकि इन तीनों क्षेत्रों में काम करने के लिए अच्छी कद-काठी और सुदंरता का होना जरूरी होता है। उनमें से ही कुछ टीवी स्टार्स भी हैं जो टीवी पर दिखने का सपना लिए अपना अच्छा खासा करियर छोड़ आए। आज हम उन एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने एक्टिंग से पहले फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी की है। (Photos: Social media)
-
सुदीप साहिर लगभग 17 सालों से एक्टिंग की दुनिया में हैं। उन्होंने अब तक कई टीवी सीरियल में काम किया लेकिन सबसे ज्यादा नाम उन्हें 'भगवान कृष्ण' का किरदार निभाकर मिला। आपको बता दें कि एक्टर बनने से पहले सुदीप साहिर फ्लाइट अंटेंडेंट थे। एक इंटरव्यू के दौरान सुदीप ने बताया कि उनका सपना इंटरनेशनल फ्लाइट में काम करना और लंदन में शिफ्ट होना था। लेकिन उनकी किस्मत में मुंबई आकर एक्टर बनना लिखा था।
-
'नागिन-4' में देव और 'उड़ान' में सूरज राजवंशी का किरदार निभाने वाले विजयेंद्र कुमेरिया भी टीवी में आने से पहले फ्लाइट अटेंडेंट का काम करते थे। पहले से उनका सपना एक एक्टर बनने का रहा था। कुछ सालों तक एयरलाइन्स में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करने के बाद 2011 में उन्होंने टीवी की दुनियां में कदम रखा। नागिन, उड़ान के अलावा प्यार का दर्द, तुम्हारी पाखी और शास्त्री सिस्टर्स जैसे शो में अपनी पहचान बनाई।
-
टीवी के धारावाहिक शो ‘कुंडली भाग्य’ के करन लूथरा यानी धीरज धूपर भी एक्टर बनने से पहले फ्लाइट अटेंडेंट थे। वे जेट एयरवेज में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी करते थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘स्वर्ग’ सीरियल से की, लेकिन नेम एंड फेम मिला ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे पॉपुलर शो से। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वे गुड लुकिंग थे इसलिए एविएशन का इंटरव्यू दे आए और सिलेक्ट भी हो गए। उनका सपना एक्टर बनने का था, इसलिए वो जॉब छोड़कर मुम्बई आ गए।

आमिर अली- टीवी की दुनिया के हैंडसम हंक और कई फिल्मों में काम कर चुके आमिर अली ने भी 5 साल तक एयरलाइन्स में काम किया। जी हां, आमिर ने भी केबिन क्रू के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 5 साल एयरलाइन्स को देने के बाद उन्होंने ब्रेक लिया और एक्टर बने। उन्होंने 'कहानी घर घर की', 'एफआईआर' और 'वो रहने वाली महलों की' जैसे पॉपुलर शो करके अपनी पहचान बनाई है।