
फिल्म हम दिल दे चुके सनम बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। ये फिल्म 90 के दशक की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन नज़र आए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे के करीब आए थे। हालांकि इस फिल्म के एंड को लेकर सलमान खुश नहीं थे। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे। 
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम दिल दे चुके सनम उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। इस फिल्म को कई अवॉर्डस भी मिले थे। म्यूज़िक डायरेक्शन के लिए इस फिल्म ने नैशनल अवॉर्ड्स भी जीता था। 
ऐश्वर्या और संजय लीला भंसाली की मुलाकात फिल्म राजा हिन्दुसतानी की स्क्रिनिंग के दौरान हुई थी। उस समय भंसाली अपनी फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे और ऐश्वर्या से मिलने के बाद उन्होंने उन्हें नंदिनी का रोल ऑफर कर दिया। ऐश्वर्या ने इस रोल के लिए हां भी कर दिया। 
बता दें इस फिल्म में सलमान ने समीर का किरदार निभाया था, जो नंदिनी से प्यार करता है। लेकिन नंदिनी के पिता इस रिश्ते के लिए नहीं मानते हैं जिसके बाद नंदिनी की शादी फिल्म में वनराज का किरदार निभा रहे अजय देवगन से हो जाती है। हालांकि नंदिनी वनराज को नहीं पसंद करती है। शादी के कुछ समय बाद वनराज को नंदिनी और समीर के बारे में पता चल जाता है और वो दोनों को मिलवाने की कोशिश करता है, लेकिन अंत में नंदिनी समीर की जगह वनराज को चुनती है। 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान इस फिल्म की एंडिंग से बहुत दुखी थे। वो चाहते थे कि नंदिनी एंड में अपने प्यार को चुने। इसके लिए उन्होंने भंसाली से बात भी की लेकिन भंसाली नहीं माने। 
इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। इस दौरान सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे को डेट भी करने लगे थे। यही वजह थी कि सलमान एंडिंग बदलवाना चाहते थे। (All Images PTI)