-
कामिका एकादशी सावन की पहली एकादशी होती है। सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकाशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी व्रत को करने से वाजपेय यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है। (Photo Source: Pinterest)
-
कामिका एकादशी के उपवास में शङ्ख, चक्र, गदाधारी भगवान विष्णु का पूजन होता है। (Photo Source: Pinterest)
-
इस दिन पूजा-पाठ, व्रत और साधना के साथ महिलाएं पारंपरिक रूप से सजती-संवरती हैं और हाथों पर सुंदर मेहंदी रचाती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
यदि आप भी इस एकादशी पर पारंपरिक लेकिन सादगी भरे मेहंदी डिजाइन्स की तलाश में हैं, तो यहां दिए गए डिजाइन्स आपकी तैयारी में चार चांद लगा सकते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
बेल-पत्ती वाला सिंपल डिजाइन
इस तरह के डिजाइन्स में हाथ की उंगलियों से लेकर कलाई तक बेलों की झरती हुई लहरें होती हैं, जिनमें पत्तियां और छोटे-छोटे फूल होते हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: शादियों से लेकर त्योहारों तक, इस साल छाए रहे ये फुल हैंड मेहंदी डिजाइन) -
यह डिजाइन न केवल ट्रेडिशनल है बल्कि दिखने में बेहद ग्रेसफुल भी लगता है। (Photo Source: Pinterest)
-
राधा-कृष्ण प्रेरित मेहंदी
योगिनी एकादशी का आध्यात्मिक महत्व श्रीहरि विष्णु से जुड़ा है, इसलिए इस दिन राधा-कृष्ण या विष्णु-लक्ष्मी से प्रेरित पैटर्न हाथों पर रचाना शुभ माना जाता है। (Photo Source: Pinterest) -
इस डिजाइन में भगवान के चरण, बांसुरी, मोरपंख आदि शामिल हो सकते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
गोल टिक्की और मंडला पैटर्न
मंडला या गोल टिक्की वाले डिजाइन्स पारंपरिक और सरल होने के साथ-साथ बहुत ही आकर्षक दिखते हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं लेकिन मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
इसे हथेली के केंद्र में बनाएं और चारों ओर सिंपल मोटिफ्स जैसे डॉट्स, पत्तियां या फूल जोड़ें। (Photo Source: Pinterest)
-
फिंगर फोकस्ड मेहंदी डिजाइन
अगर आप कम भरी हुई मेहंदी चाहती हैं, तो केवल उंगलियों पर बेल या जाल वाला डिजाइन बनाएं। (Photo Source: Pinterest) -
इससे हाथ साफ और सौम्य लगते हैं और पूजा-पाठ के समय भी यह काफी शुभ लुक देता है। (Photo Source: Pinterest)
-
फ्लोरल और जालीदार कॉम्बिनेशन
फूल और जाली का मेल हमेशा क्लासिक होता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और मेहंदी से सजाना चाहती हैं हाथ, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन) -
हथेली पर एक बड़ा फूल बनाएं और आसपास जाली का काम करें। (Photo Source: Pinterest)
-
यह डिजाइन पारंपरिक अवसरों के लिए एकदम उपयुक्त है। (Photo Source: Pinterest)
-
हाथ के पीछे सिंपल अरेबिक टच
अगर आप हथेली के बजाय हाथ के पीछे मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो अरेबिक स्टाइल में बेल और पत्ती के मोटिफ्स लगाएं। (Photo Source: Pinterest) -
ये डिजाइन्स जल्दी बनते हैं और देखने में काफी आकर्षक होते हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: Easy Mehndi Design: घर पर आप आसानी से लगा लेंगे ये आसान ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन) -
मंत्रों और धार्मिक चिन्हों का समावेश
‘ॐ’, ‘श्री’, ‘स्वस्तिक’ जैसे धार्मिक चिन्ह और मंत्रों की आकृतियां मेहंदी में जोड़कर आप अपनी श्रद्धा का सुंदर प्रदर्शन कर सकती हैं। (Photo Source: Pinterest) -
टिप्स:
मेहंदी लगाने से पहले हाथ अच्छी तरह साफ कर लें। (Photo Source: Pinterest) -
नींबू और शक्कर का मिश्रण सुखने के बाद मेहंदी पर लगाएं ताकि रंग गहरा चढ़े। (Photo Source: Pinterest)
-
योगिनी एकादशी की पूजा से पहले मेहंदी रचाना शुभ माना जाता है, इसलिए एक दिन पहले या पूजा से पहले इसे लगाएं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल और रॉयल्टी का परफेक्ट मेल, पार्टी या फंक्शन के लिए नवाबी अंदाज में रचे हाथ, देखें ये शानदार मेहंदी पैटर्न्स)
