-
दाढ़ी और अलग लुक के लिए मशहूर 25 साल की हरनाम कौर ने हाल ही में ब्रिटेन में हुए एक फैशन शो में जलवे बिखेरे। (Source: Instagram)
-
फैशन शो में कौर ने नेवी ब्लू ड्रेस, काले बूट्स, गोल्ड चेन और पारंपरिक सिख पगड़ी पहन रखी थी। कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि वे शुरुआत से मॉडल बनना चाहती थीं। (Source: Instagram)
कौर ने लिखा, ''मैं शुरुआत से अमेरिका की अगली टॉप मॉडल बनने के सपने देखते हुए बड़ी हुई। मैं टायरा बैंक को बेहद पसंद करती हूं। मैं हमेशा से खूबसूरत मॉडल्स जैसा दिखना चाहती थी।इसलिए मैं उनके चलने और पोज देने के तरीके की कॉपी करती थी।'' (Source: Instagram) -
कौर ने लिखा, ''मैं यह सुनते हुए बड़ी हुई कि मैं मोटी, बदसूरत हूं और कभी मॉडल नहीं बन सकती। मैं मॉडलों को देखकर खुदको यह कहती थी कि वे जैसा कर रही हैं, मैं वैसा नहीं कर सकती।''
-
कौर के मुताबिक, ''लोग कहते थे कि मैं न खूबसूरत हूं और न ही मेरे शरीर का शेप अच्छा है। लोग हंसते थे जब मैं कहती थी कि मैं मॉडल बनना चाहती हूं।'' (Source: Instagram)
-
दरअसल, कौर को 11 साल की उम्र में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम हो गया। यह एक हॉर्मोनल डिस्ऑर्डर है। इसकी वजह से उनकी शरीर में पुरुषों जैसे लक्षण पैदा हो गए। (Source: Instagram)
-
कौर का कहना है कि उन्हें अपना शरीर पसंद है। वे अपने शरीर को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं। (Source: Instagram)
-
कौर ने 2015 में एक ब्राइडल फोटोशूट कराया था, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। (Source: Instagram)
