-
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट किसने किया? ये सवाल हर किसी की जुबान पर है। कोई इसके पीछे पाकिस्तान और अमेरिका को बता रहा है तो कोई कुछ और लेकिन, इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ नाहिद इस्लाम का है जिसके बारे में कुछ ही लोगों को पता है। आइए जानते हैं कौन हैं नाहिद इस्लाम? (Reuters)
-
ये तो सभी जानते हैं कि बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा की मुख्य वजह सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर है। छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए इस कोटा(30 प्रतिशत) को समाप्त करने की मांग को लेकर शेख हसीना की सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध किया। नाहिद इस्लाम इन्हीं छात्रों के नेता हैं। (Reuters)
-
शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता से हटाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम का है। नाहिद इस्लाम एक छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के कोऑर्डिनेटर हैं। (Reuters)
-
नाहिद इस्लाम समाजशास्त्र के छात्र हैं जिन्होंने बांग्लादेश विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। 26 वर्षीय नाहिद इस्लाम को इस प्रोटेस्ट में अक्सर माथे पर बांग्लादेशी झंडा बांधे हुए सार्वजनिक रूप से देखा गया। (Reuters)
-
जुलाई के मध्य में जब विरोध प्रदर्शन तेज हो गया तब पुलिस ने नाहिद इस्लाम को और ढाका विश्वविद्यालय के कुछ अन्य छात्रों को अरेस्ट कर लिया था। इसी के बाद वो छात्रों के हीरो बन गए और पूरे बांग्लादेश में लोग उन्हें समर्थन करने लगे। (Reuters)
-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पुलिस नाहिद इस्लाम को गाड़ी में बैठा रही है। करीब 24 घंटे बाद उन्हें एक पुल के नीचे बेहोशी के हालात में पाया गया था। उन्होंने दावा किया था कि पुलिस ने उन्हें तब तक पीटा जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गए। (PTI)
-
नाहिद इस्लाम का कहना है कि छात्र सेना के नेतृत्व वाली या समर्थित किसी भी सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे और उन्होंने बांग्लादेश के अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को देश का प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है। (Reuters)
-
नाहिद इस्लाम का कहना है कि मुहम्मद यूनुस के अलावा छात्र किसी भी अन्य सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे। (AP) (Also Read: क्या बेगम खालिदा जिया बनेंगी बांग्लादेश की अगली प्रधानमंत्री? जानें कौन हैं?)