-
बांग्लादेश इस वक्त श्रीलंका की राह पर है। कुछ समय पहले इसी तरह श्रीलंका में भी तख्तापलट हुआ था। अब बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। बांग्लादेश में इस वक्त हर ओर जनसैलाब है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और भारत आ गई हैं। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना को लेकर दुनियाभर में कई तरह की चर्चा हो रही है। इस बीच उनका एक नौकर भी चर्चा में है जिसकी पास इतनी संपत्ति है कि हर कोई जानकर हैरान है। (PTI)
-
शेख हसीना के नौकर की संपत्ति जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस नौकर के आगे शेख हसीना की नेट वर्थ काफी कम है। (Sheikh Hasina/Insta)
-
कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि शेख हसीना के घर में काम करने वाले एक नौकर के पास कुल 284 करोड़ रुपये की संपत्ति है। (Sheikh Hasina/Insta)
-
इस बात का जब खुलासा हुआ तो शेख हसीना ने जांच के भी आदेश दिए थे। उनके घर पर काम करने वाले इस नौकर का नाम जहांगीर आलम है। (PTI)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका ये नौकर फिलहाल अमेरिका में रहता है। हालांकि, उनके नौकर के पास इतनी संपत्ति कहां से आई इसकी पुख्ता जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है। (Sheikh Hasina/Insta)
-
शेख हसीना ने साल 2024 की शुरुआत में हुए आम चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को जो अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था उसके मुताबिक वो कुल 4.36 करोड़ बांग्लादेशी टका (3.14 करोड़ भारतीय रुपये। संपत्ति की मालकिन हैं। (Sheikh Hasina/Insta)
-
ऐसे में देखा जाए तो शेख हसीना का नौकर जहांगीर आलम उनसे कहीं ज्यादा अमीर है। (Sheikh Hasina/Insta)
-
बता दें कि, बांग्लादेश में इस वक्त कई जगहों पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके घरों, दुकानों और पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के करीब 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भीड़ ने हमला किया है और उनके कीमती सामान को लूट ले गए हैं। (PTI)