-
24 साल की बालिका वधू धारावाहिक की आनंदी बंगाली परिवार में जन्मीं प्रत्यूषा अपने मां-बाप की इकलौती संतान थीं, प्रत्यूषा जमशेदपुर के डीपीएस से पढ़ीं थी। (Instagram)
-
क्लासिकल डांसर की ट्रेनिंग लेने वाली प्रत्यूषा गाने की भी शौकीन थीं। (Instagram)
-
अपने स्कूल के दिनों से ही उन्हें थियेटर में विशेष अभिरूचि थी। बिग बॉस -7 में भी उन्होंने बतौर पार्टिसिपेंट हिस्सा ली थीं। (Instagram)
-
बिग बॉस में प्रत्यूषा के साथ काम कर चुके एजाज खान का कहना है कि उसने सुसाइड नहीं किया बल्कि ये सोची समजी साजिस है, जिसका वह हुई है।
-
प्रत्यूषा ने साल 2010 में कलर्स चैनल के हिट शो बालिका वधु में एंट्री ली थी। उन्हें अविका गौड़ की जगह लिया गया था। बावजूद इसके उन्होंने शो में आते ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी। (Instagram)
शो में फेमस होने के बाद प्रत्यूषा को कई चैनल के रिएलटी शो में शामिल किया गया। (Instagram) उन्हें साल 2011 में किचन चैम्पियन 4 और साल 2012 में झलक दिखला जा में एंट्री मिली। इसके बाद उन्होंने 2013 में बिग बॉस 7 में भी भाग लिया था। इस शो में उनकी इमेज सबके सामने थी। वह शो में काफी लड़ाई झगड़ा भी करती दिखीं। इसके बाद उन्होंने सोनी, स्टार प्लस, लाइफ ओके सरीखे चैनल्स के शोज में भी काम किया, लेकिन उन्हें फिर से एक नई पहचान मिली कलर्स के ही शो ससुराल सिमर का से (2015)। शो में फेमस होने के बाद प्रत्यूषा को कई चैनल के रिएलटी शो में शामिल किया गया। (Instagram) पिछले ही साल उन्होंने सोनी के रियेलिटी शो पावर कपल्स में अपने प्रेमी राहुल राज सिंह संग हिस्सा लिया। (Instagram) -
भाई के साथ प्रत्यूषा (Instagram)
-
प्रत्यूषा अपनी मां-बाप के बेहद करीबी थी। अपने पिता के जन्मदिन पर प्रत्यूषा ने यह पिक्चर शेयर की थी। (Source: Photo posted by Pratyusha Banerjee on Instagram)
-
प्रत्यूषा के प्रेमी राहुल राज पिक्चर के लिए पोज देते हुए। (Source: Photo posted by Pratyusha Banerjee on Instagram)
-
प्रत्यूषा अपनी मां के साथ आइसक्रीम खाती हुई। प्रत्यूषा ने यह पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। (Source: Photo posted by Pratyusha Banerjee on Instagram)
-
प्रत्यूषा लाल साड़ी में घर जा रही हैं। उन्होंने यह पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की थी और कैप्शन दिया था "Gn !!!! Tireddd n sleepyyy.Jai mata di!!! ( (Source: Photo posted by Pratyusha Banerjee on Instagram)
-
प्रत्यूषा अपनी दोस्त अदा खान के साथ। (Source: Photo posted by Pratyusha Banerjee on Instagram)
-
प्रत्यूशा एक औऱ पिक्चर में अपने प्रेमी राहुल राज के साथ। प्रत्यूषा लाल साड़ी में घर जा रही हैं। उन्होंने यह पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की थी और कैप्शन दिया था "Gn !!!! Tireddd n sleepyyy.Jai mata di!!! ( (Source: Photo posted by Pratyusha Banerjee on Instagram)
-
प्रत्यूषा अपने प्रेमी राहुल राज सिंह के साथ। (Source: Photo posted by Pratyusha Banerjee on Instagram)
