-
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है। 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान से मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर में लगने वालीं भगवान राम की मूर्तियां भी तैयार हो चुकी हैं। इन मूर्तियों को बनाया है पश्चिम बंगाल के मुस्लिम परिवार ने।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में स्थापित होने वाली कई मूर्तियों को तैयार किया है मोहम्मद जलालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू ने।
-
जलालुद्दीन का परिवार पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले हैं। इस परिवार को देवी देवताओं की मूर्तियां बनाने में महारत हासिल है।
-
अयोध्या राम मंदिर के लिए जलालुद्दीन ने फाइबर से मूर्तियां बनाई हैं। वो कहते हैं कि पाइबर की मूर्तियां लंबे समय तक चलती हैं।
-
फाइबर की लाइफ साइज मूर्ति बनाने में जलालुद्दीन के करीब 3 लाख रुपये खर्च होते हैं। वो बताते हैं कि ऐसी एक मूर्ति बनाने में 30 से 35 लोगों की मेहनत होती है।
-
जलालुद्दीन बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान भी मां दुर्गा की विशाल मूर्तिया बनाते रहे हैं।
-
बता दें कि 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस आयोजन को यादगार और भव्य बनाने की पूरी तैयारी है।
