-
Ram Mandir Pran Pratishtha latest Photos: अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज यानी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
-
पूरी राम नगरी को फूलों से सजा दिया गया है। वहीं मंदिर परिसर की छटा देखने ही बन रही है।
-
हाल ही में, मंदिर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में मंदिर की भव्य सजावट और हर तरफ ‘जय श्री राम’ लिखा नजर आ रहा है।
-
मंदिर के चारों ओर ‘जय श्री राम’ के नारे लिखे गए हैं। मंदिर के अंदर और बाहर फूलों से बहुत ही सुंदर सजावट की गई है।
-
मंदिर के गर्भ गृह को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। मंदिर के स्तंभों, छतों और दीवारों पर भी फूलों से सजावट की गई है।
-
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन से पहले मंदिर की इन तस्वीरों को देखने के बाद राम भक्तों का मन गदगद हो रहा है।
-
मंदिर की इन तस्वीरों को देखने के बाद राम भक्त भी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर कर रहे हैं।
-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो रहे हैं।
-
प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश ही नहीं विदेश से भी कई दिग्गज इस समारोह में शामिल होने वाले हैं।
-
बता दें, प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त का समय सिर्फ 84 सेकंड का है।
-
12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक अभिजीत मुहूर्त है।
-
16 जनवरी से चल रहे वैदिक अनुष्ठान आज प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सम्पन्न होगा।
-
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित करेंगे।
-
इस मंदिर को समारोह के अगले दिन यानी 23 जनवरी को ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।
(Photos Source: PTI)