-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी की आज उत्तर प्रदेश में अयोध्या हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या में नए एयरपोर्ट का नाम ऋषि कवि महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखा गया है।
-
नए एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। ये नया एयरपोर्ट मुख्य अध्योध्या शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है।
-
अयोध्या में बना नया एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है, वहीं उसे राममंदिर की वास्तुशैली के चित्रण के साथ पारंपरिक स्वरूप में भी दर्शाया गया है।
-
बता दें, अयोध्या के अत्याधुनिक एयरपोर्ट का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।
-
अयोध्याधाम एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर है, जो साल भर में लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए तैयार रहेगा।
-
बता दें, अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। इस मंदिर का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 की तिथि तय हुई है।
-
इस मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या नगर को पूरी तरह सजाने का काम भी चल रहा है। इसी कड़ी में वहां के नए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में भी विकास कार्य किया गया है। पीएम मोदी आज इस नए एयरपोर्ट के साथ पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और दो नए अमृत भारत, 6 नए वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
(Photos: Narendra Modi/Facebook)
(यह भी पढ़ें: गगनयान 1 से मंगलयान 2 तक, 2024 में ISRO लॉन्च करेगा ये 6 स्पेस मिशन)