-
हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि घर में रखी गई मूर्तियां और उनकी दिशा व्यक्ति के जीवन पर सीधा असर डालती हैं। कुछ मूर्तियां घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं तो कुछ नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि और शांति चाहते हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि किन मूर्तियों को घर में रखना शुभ नहीं माना गया है। (Photo Source: Pexels)
-
उग्र रूप वाली मूर्तियां न रखें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में किसी भी देवता की उग्र रूप वाली मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। जैसे—
शनिदेव की उग्र मूर्ति: घर में अशांति और आर्थिक संकट ला सकती है। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और कामों में रुकावट आती है।
काल भैरव की मूर्ति: परिवार की तरक्की रोक सकती है और अनहोनी की संभावना बढ़ाती है।
नटराज की मूर्ति: माना जाता है कि इससे घर में धन की कमी होने लगती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
मां काली की उग्र मूर्ति: इससे काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं और व्यापार में नुकसान हो सकता है।
इन मूर्तियों की पूजा विशेष विधि-विधान से मंदिरों में की जाती है, न कि घर में। (Photo Source: Pexels) -
खंडित या टूटी मूर्तियां रखें सावधानी से दूर
कभी भी घर के मंदिर या पूजा स्थल पर खंडित (टूटी या क्षतिग्रस्त) मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। ऐसी मूर्तियों को किसी बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए। खंडित मूर्तियों से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और घर का सौभाग्य कम हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
मंदिर में मृत परिजनों की तस्वीर या मूर्ति न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में मृत परिजनों की तस्वीरें या मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार में मानसिक तनाव और बाधाएं उत्पन्न होती हैं। मृत परिजनों की पूजा केवल पितृ पक्ष में ही करनी चाहिए। (Photo Source: Pexels) -
भगवान गणेश जी की मूर्ति को लेकर विशेष नियम
मंदिर में कभी भी नाचते हुए गणेश जी या प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। हमेशा बैठे हुए और आशीर्वाद देती मुद्रा वाली गणेश जी की मूर्ति शुभ मानी जाती है। ऐसा करने से घर में सुख, सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है। (Photo Source: Pexels) -
मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की जोड़ी
मां लक्ष्मी की मूर्ति घर के मंदिर में अवश्य रखनी चाहिए, लेकिन ध्यान रखें कि उनकी मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में हो। अगर उनके साथ भगवान विष्णु की मूर्ति भी रखी जाए तो यह बेहद शुभ माना जाता है। इससे घर में धन, सुख और शांति बनी रहती है। (Photo Source: Unsplash) -
दक्षिणमुखी मूर्तियों से बचें
हनुमान जी और गणेश जी की दक्षिणमुखी मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए। दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है, इसलिए ऐसी मूर्तियों की पूजा केवल मंदिरों में करनी चाहिए। क्रोधित मुद्रा वाले हनुमान जी की मूर्ति भी घर में नहीं रखनी चाहिए, वरना घर में कलह और तनाव बढ़ सकता है। (Photo Source: Pexels) -
राधा-कृष्ण की मूर्तियां हमेशा साथ में रखें
अगर आप राधा-कृष्ण की मूर्तियां घर में रखते हैं, तो यह ध्यान रखें कि दोनों हमेशा साथ में हों। अलग-अलग मूर्तियां रखने से पारिवारिक जीवन में मतभेद और कलह हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
साफ-सफाई और शुद्धता रखें
जिस स्थान पर मूर्तियां स्थापित की जाती हैं, वहां हमेशा सफाई और पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए। गंदगी या अव्यवस्था देवी-देवताओं को अप्रसन्न करती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: करवाचौथ 2025: चांद को जल देते समय ये मंत्र बोलना चाहिए, जानिए सही विधि)
