-
पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अरुण जेटली ने सोमवार (9 मई) दोपहर करीब 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके कुछ देर बाद ही #kejriwalsaysorry टॉप ट्रेंड बन गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने गुजरात और दिल्ली यूनिवर्सिटी से मिली नरेंद्र मोदी की डिग्री सार्वजनिक की। पीएम मोदी की डिग्री को लेकर लगातार सवाल उठा रहे केजरीवाल से अमित शाह ने माफी मांगने को भी कहा। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के दावे को फर्जी बताया है। पार्टी नेता आशुतोष का कहना है कि पीएम की मार्कशीट 1977 की है, जबकि डिग्री 1978 की, यह कैसे हो सकता है। ऐसा लग रहा था कि अमित शाह की सफाई के बाद यह मामला शांत हो जाएगा, लेकिन आम आदमी पार्टी अपने दावे पर कायम है। इस बीच डिग्री विवाद को लेकर टि्वटर पर भी जबरर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस मामले में नेताओं की क्या बयानबाजी हुई और टि्वटर यूजर्स ने कैसे केजरीवाल को निशाने पर लिया, आगे की स्लाइड्स में देखें
-
अमित शाह ने सोमवार (9 मई) को कहा, 'हम पीएम की दोनों डिग्रियां (डीयू से बीए और गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए) सार्वजनिक कर रहे हैं। मैं केजरीवाल जी को खत लिखूंगा, जिससे कि उन्हें भरोसा हो जाए। केजरीवाल ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को कम किया बल्कि पूरी दुनिया में देश का नाम बदनाम किया है।’
-
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार (9 मई) को कहा कि बिना तथ्यों की जांच करें सार्वजनिक बयान देना और किसी पर हमला करना निचले स्तर का काम है। पीएम ने 1978 में बीए की डिग्री पूरी की। वह परीक्षा देने के लिए दिल्ली आते थे।
-
अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सफेद झूठ को सच बनाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री की डिग्री को फर्जी बताकर उन्होंने लोगों में भ्रांति फैलाने का काम किया है। इसके लिए वह माफी मांगें।
-
अमित शाह ने सोमवार (9 मई) को जैसे ही पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक की, वैसे ही टि्वटर पर यह मुद्दा छा गया।
-
टि्वटर पर एक यूजर ने केजरीवाल को राजनीति छोड़ने की सलाह दी।
-
इस तस्वीर में केजरीवाल को आम आदमी पार्टी की ओर से सत्यापित डिग्री बांटते हुए दिखाया गया है।
-
इस ट्वीट में आम आदमी पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
-
इस टि्वटर यूजर ने केजरीवाल से अपील की है कि वह माफी मांग लें।
-
इस ट्वीट में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री पर कटाक्ष किया गया है।
-
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पीएम मोदी पर अगुस्ता वेस्टलैंड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन नहीं लेने का आरोप भी लगाया था।
-
इस टि्वटर यूजर ने बराक ओबामा के बहाने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया है।
-
केजरीवाल के पुराने ट्वीट्स को भी टि्वटर पर इस समय खूब शेयर किया जा रहा है।
आप नेता आशीष खेतान ने कहा कि अमित शाह ने जो डिग्री दिखाई है, वह फर्जी है। -
आशीष खेतान ने कहा, ‘मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि वे अपने सारे अपॉइंटमेंट कैंसिल करें और हमारे साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी चलकर दस्तावेजों की जांच करें। सच्चाई सामने आ जाएगी।’
-
आशीष खेतान ने कहा कि अमित शाह सत्यवादी राजा हरिशचंद्र नहीं है। अमित शाह ने पीएम मोदी की फर्जी डिग्री दिखाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी के दस्तावेज नहीं है।
-
टि्वटर यूजर्स पीएम मोदी की डिग्री के साथ केजरीवाल पर व्यंग्य कर रहे हैं।
-
इस टि्वटर यूजर ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम मोदी की डिग्री केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब है।
-
इस टि्वटर यूजर ने केजरीवाल पर स्तरहीन राजनीति का आरोप लगाया है।
-
महेश विक्रम नाम के इस यूजर ने लिखा है कि क्या केजरीवाल अब सोनिया गांधी की डिग्री मांगेंगे?
