-
हर किसी का सपना होता है कि उनका एक अपना घर हो जिसके लिए वो दिन-रात मेहनत करते हैं। जिंदगी भर की कमाई को जुटाने के बाद व्यक्ति एक शानदार घर बनवाता है और अपने परिवार के साथ वहां रहता है। (Photo: Unsplash) समय रहते पैसे को लेकर मान लें चाणक्य नीति की ये 7 बातें, वरना जीवन भर रहेगी धन की तंगी
-
लेकिन कई बार नए घर में जाने के बाद कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐसे हालात में समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है। (Photo: Unsplash)
-
आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी गई चाणक्य नीति में बताया गया है कि व्यक्ति को पांच जगहों पर भूलकर कर भी घर नहीं बनवाना चाहिए। ऐसी जगहों पर घर का निर्माण कर व्यक्ति पूरे जीवन परेशान रहता है और ये जगह नर्क के कम नहीं होती है। (Photo: Unsplash)
-
1- चाणक्य नीति के अनुसार, जिस जगह पर जाने के बाद आपको डर और भय का माहौल नजर आए वहां पर कभी भी घर नहीं बनाना चाहिए और न ही जमीन खरीदनी चाहिए। (Photo: Unsplash) उलझी जिन्दगी को सुलझाने का काम करेंगी चाणक्य नीति की ये 10 बातें, सब कुछ होने लगेगा सही
-
2- ऐसे स्थान पर भी कभी घर नहीं बनवाना चाहिए जहां पर लोगों को समाज या फिर कानून को कोई भय न हो। ऐसी जगह पर रहने से आपके परिवार को नुकसान पहुंच सकता है। (Photo: Unsplash)
-
3- चाणक्य नीति के अनुसार जिस स्थान पर लोक लाज की भावना का ध्यान नहीं रखा जाता है वहां तो भूलकर भी मकान नहीं बनाना चाहिए। दरअसल, ऐसे स्थान पर रहने से व्यक्ति को कभी सम्मान नहीं मिलता है। (Photo: Unsplash)
-
4- जिस स्थान पर परोपकारी लोग निवास न करते हों और जिनमें त्याग की भावना नहीं रहती है ऐसे जगह पर घर नहीं बनाना चाहिए। साथ ही ऐसे जगह पर किराए के मकान पर भी नहीं रहना चाहिए। (Photo: Unsplash) कोई आपके साथ हो या न हो, बस दिमाग में बैठा लें चाणक्य नीति की ये 10 बातें, गरीबी और भय का होगा नाश
-
5- जहां आजीविका-व्यापार करने का साधन न हो वहां घर बनाना तो दूर किराए के मकान पर भी नहीं रहना चाहिए। (Photo: Unsplash)
-
ऐसे जगह का चुनाव करें दरअसल, रोजी-रोटी का जहां साधन नहीं होता वहां पर इंसान का जीवन नहीं चल सकता है। ऐसे में जब भी मकान बनाए तो आय के स्रोतों को ध्यान में रखते हुए जगह का चुनाव करें। (Photo: Unsplash)
-
6- वहीं, शास्त्रों की मानें तो वर्षों से वीरान पड़े जगहों पर कभी भी घर नहीं बनाना चाहिए। ऐसे जगह पर नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है जो परिवार के सदस्यों को प्रभावित कर सकती है। साथ ही ऐसे घरों के समीप रहने से मानसिक दोष उत्पन्न होता है। (Photo: Unsplash) ऐसे लोगों का भाग्य कभी नहीं छोड़ता साथ, चाणक्य की मान ली ये 10 बातें तो आसान हो जाएंगे कठिन रास्ते
