-
मनोरंजन जगत में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को तलाक के साथ खत्म कर दिया है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने तलाक के बाद खुद को दूसरा मौका दिया और फिर से घर बसाया। बात टीवी इंडस्ट्री की करें तो यहां कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो पहली शादी के टूटने के बाद शादी से ही तौबा कर लिया था। लेकिन इन लोगों ने फिर से खुद को एक मौका दिया एपना घर बसाया। आइए जानें कुछ ऐसी ही टीवी एक्ट्रेसेज के बारे में:
-
अर्चना पूरन सिंह कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि जब उनकी पहली शादी टूटी तो वह खुद भी बुरी तरह से टूट गई थीं। उन्होंने दोबारा कबी शादी ना करने का मन बना लिया था। लेकिन खुद को दूसरा मौका देते हुए उन्होंने परमीत सेठी से शादी की और अब वह खुशहाल मैरिड लाइफ जी रही हैं। (यह भी पढ़ें: डिंपल कपाड़िया से श्रीदेवी तक: सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की इन 6 एक्ट्रेसेज संग इंटीमेट सीन दे मचा दिया था हंगामा )
-
श्वेता तिवारी राजा चौधरी के साथ शादी करके काफी पछताई थीं। तंग आकर उन्होंने तलाक लिया और कुछ समय तक सिंगल ही रहीं। श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर फिर से अपनी जिंदगी शुरू की थी। लेकिन कुछ साल बाद वह अभिनव से भी अलग हो गईं। (यह भी पढ़ें: किसी से लिपलॉक तो किसी से करवाना चाहते थे इंटिमेट सीन, इन 5 एक्ट्रेसेज ने साफ कर दिया मना )
-
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। डिंपी ने राहुल के खिलाफ थाने में घरेलू व शारीरिक हिंसा का केस दर्ज करवाया था। इस शादी से मिली परेशानी के बाद भी डिंपी ने खुद क दसूरा मौका दिया औऱ रोहित रॉय से शादी रचा ली। (यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर से अमृता सिंह तक: तलाक के बाद पति ने रचाई दूसरी शादी, आज तक सिंगल हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
रेणुका शहाणे की पहली शादी मराठी राइटर और डायरेक्टर विजय केनकरे से हुई थी। यह शादी चल नहीं पाई और दोनों के बीच तलाक हो गया। रेणुका कई बार कह चुकी हैं की विजय से शादी का उन्हें सालों तक पछतावा रहा। हालांकि उन्होंने आशुतोष राणा के साथ दूसरी शादी की और अपनी लाइफ को आगे बढ़ाया। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्दों के प्यार में भूलीं सब कुछ, उनकी तीसरी या चौथी पत्नी बन खुश हैं ये एक्ट्रेसेज )
-
एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने अपने बिजनेसमैन पति मितुल सांघवी पर शारीरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर करने का केस दर्ज करवाते हुए उससे तलाक ले लिया था। मितुल से अलग होकर रुचा ने विशाल जा.सवाल संग घर बसाया और खुद को दूसरा मौका दिया। (यह भी पढ़ें: दूसरी पत्नी बन शादीशुदा मर्दों संग बसाया घर, इन 5 एक्ट्रेस पर सौतन ने लगाए थे घर तोड़ने के आरोप )
