-
दुनिया भर में ऐसे कई अरबपति हैं जिनके पास लग्जरी कारें, आलीशान बंगले, प्राइवेट जेट और सुपर लग्जरी यॉट हैं। भारत में भी ऐसे कई अरबपति हैं जिनके पास यॉट हैं। समुद्र के बीचों-बीच मदमस्त अंदाज में तैरती इन यॉट में तमाम आधुनिक फीचर्स और फैसिलिटी मौजूद होती हैं।
-
Iलेकिन क्या आप जानते हैं भारत में सबसे महंगा यॉट ‘स्टील किंग’ के नाम से मशहूर लक्ष्मी निवास मित्तल के पास है। मित्तल दुनिया में सबसे बड़े स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ और चेयरमैन हैं।
-
मित्तल की लग्जरी यॉट का नाम अमेवी है, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 1000 करोड़ रुपये है।
-
यह यॉट 80 मीटर लंबी और 2310 टन वजनी है। इस यॉट का इंटीरियर मशहूर डिजाइनर एल्बर्ट पिंटो ने डिजाइन किया है, जिसमें 3 लग्जरी रूम है।
-
इस यॉट में 16 वीआईपी मेहमानों के रहने की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही इसमें 22 क्रू मेंबर्स के लिए जगह भी बनाई गई है।
-
इस यॉट में एक शानदार लाउंज के साथ-साथ एक जकूज़ी (एडवांस्ट बाथटब), जिम, प्राइवेट मूवी थिएटर, मसाज रूम, सैलून और हेलीपैड भी है। इसकीबाकी फीचर्स में स्काई लाउंज, हीटेड स्विमिंग पूल और पैनोरमिक व्यू रूम शामिल हैं।
-
लक्ष्मी निवास मित्तल इस यॉट का इस्तेमाल मशहूर हस्तियों और अरबपति दोस्तों के लिए पार्टियों की मेजबानी के लिए करते हैं। वहीं उनके नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 1.33 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: कपूर, खान या बच्चन नहीं ये है भारत की सबसे अमीर फिल्म फैमिली, जानिए नेटवर्थ)