-
Bollywood इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन के करियर को लेकर काफी सीरियस हैं, लिहाजा यही वजह है कि उन्होंने उसका ब्रेकअप करवा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षवर्धन ने अनिल के कहने पर अपनी गर्लफ्रेंड सपना पब्बी से रिश्ता तोड़ लिया। बता दें हर्ष दिग्गज फिल्मकार ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिर्जिया' में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर यह नहीं चाहते की फिलहाल हर्षवर्धन एक्टिंग की बजाए किसी और वजह से चर्चा में आएं। बताया जा रहा है कि अनिल और सोनम से मिली नसीहतों की वजह से ही हर्ष ने सपना से दूरी बना ली। -
गौरतलब है कि सपना अनिल कपूर के साथ टीवी सीरियल '24' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने सीरियल में अनिल कपूर (जयसिंह राठौड़) और टिस्का चोपड़ा (त्रिशा राठौड़) की बेटी किरण का किरदार निभाया था।