-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से कई मेहमान पहुंच थे। उनके शपथ समारोह में मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ पहुंचे थे। (ANI)
-
इस दौरान अनंत अंबानी एक बेहद ही महंगी घड़ी पहने नजर आए जिसकी कीमत 18 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। अनंत अंबानी के पास कई और बेशकीमती चीजें हैं। (ANI)
-
पीएम मोदी के शपथ समारोह में अनंत अंबानी Patek Philippe की घड़ी पहने नजर आए जो प्रीमियम वॉच मेकर कंपनी है। इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। (Indian Express)
-
अनंत अंबानी के पास दुबई के पास जुमेराह में एक विला है जिसे उनके पिता मुकेश अंबानी ने साल 2022 में गिफ्ट किया था। समुद्र किनारे ये प्रॉपर्टी दुबई की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है। इसे मुकेश अंबानी ने 640 करोड़ में खरीदा था। (Indian Express)
-
अनंत अंबानी की वॉच कलेक्शन में Patek Philippe Sky Moon Tourbillon घड़ी भी शामिल है। ये दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक है। (Indian Express)
-
अनंत अंबानी के पास भारत में सबसे महंगी और शानदार एसयूवी कारों में से एक ‘बेंटले बेंटायगा’ है। भारत में इस कार की कीमत 4.10 से 6 करोड़ रुपये तक है। (Indian Express)
-
इसके अलावा अनंत अंबानी के पास ‘फ्लाइंग स्पर बेंटले’ भी है जो अबतक की सबसे शानदार सेडान कारों में से एक है। इसकी कीमत 3.69 करोड़ रुपये है। (Indian Express)
-
अनंत अंबानी की कार कलेक्शन में ‘रोल्स रॉयस फैंटम’ कार भी शामिल है। इसकी कीमत 13.50 करोड़ रुपये है। (Indian Express)