आमिर खान अभिनीत 'फना' फिल्म की रिलीज को गुरुवार को 10 साल पूरे हो गए। इसके निर्देशक कुणाल कोहली ने फिल्मनिर्माण से जुड़ी कुछ यादें शेयर की। कोहली ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘फिल्म 'फना' के 10 साल पूरे।’’ फिल्मकार ने कहा कि आमिर के बारे में एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने लिखा कि फिल्म की कहानी के लिए आमिर ने सिर्फ दो शब्द सुनने के बाद ही हां कह दिया था। कुणाल ने फिल्म से जुड़ी आमिर की एक पोल खोलते हुए ट्वीट किया कि 'जब आदि चोपड़ा और मैंने आमिर खान से पूछा कि 'फना' में जूनी के किरदार के लिए कौन-सी तीन एक्ट्रेस सही रहेंगी? तो उन्होंने कहा- काजोल, काजोल और काजोल।' डायरेक्टर ने बताया कि आमिर ने ही फिल्म में जूनी के किरदार के लिए काजोल का नाम सुझाया था। -
निर्देशक ने यह भी बताया कि 'फना' के गाने 'मेरे हाथ में' की शूटिंग दोबारा करनी पड़ी थी, क्योंकि पोलैंड में बहुत ठंड थी।