-
पूरे देश में 14 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। संविधान के निर्माता बाबा अंबेडकर की दो शादी हुई थी। (Photo: Indian Express)
-
ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि बाबा साहेब जब अपनी दूसरी पत्नी से मिलें तो उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे थे। आइए जानते हैं: (Photo: Indian Express)
-
भीमराव अंबेडकर को भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के बाद नींद की कमी, पैरों में न्यूरोपैथिक दर्द की शिकायत हो गई थी। (Photo: Indian Express)
-
इसके साथ ही डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की भी समस्या से वो काफी परेशान थें। ऐसे में इलाज के लिए वो मुंबई गए। (Photo: Indian Express)
-
मुंबई में वो जिस अस्पताल में इलाज कराने गए थे वहां पर उनकी मुलाकात शारदा कबीर से हुई जिन्होंने उनका इलाज किया। इलाज के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। शारदा एक डॉक्टर होने के साथ ही समाज सेविका भी थीं। (Photo: Indian Express)
-
भीमराव अंबेडकर की पहली पत्नी रमाबाई की लंबी बीमारी के बाद 1935 में मृत्यु हो गई। ऐसे में डॉक्टरों ने बाबा साहेब को उनकी देखभाल के लिए एक साथी की सलाह दी। (Photo: Indian Express)
-
इसके बाद बाबा साहेब ने शारदा कबीर के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया और 15 अप्रैल 1948 को दिल्ली में अपने घर पर शादी कर ली। शादी के बाद शारदा कबीर ने सविता अंबेडकर नाम अपना लिया और जीवनभर बाबा साहेब के साथ रहीं। (Photo: Indian Express)
-
बाबा साहेब की दूसरी पत्नी सविता अंबेडकर एक डॉक्टर होने के साथ ही अच्छी कूक भी थीं। उन्होंने साल 1937 में मुंबई से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की थी। (Photo: Indian Express)
-
शादी के बाद बाबा साहेब और उनकी पत्नी को लेकर कई तरह की बातें और विवाद भी शुरू हो गया। दरअसल, उनकी दूसरी पत्नी सविता अंबेडकर एक ब्राह्मण परिवार में जन्मीं थीं। (Photo: Indian Express)
-
हालांकि, सविता अंबेडकर पर इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने पूरी निष्ठा से भीमराव अंबेडकर के मरते दम तक सेवा में जुटी रहीं। लोग सविता अंबेडकर को ‘माई’ कहकर बुलाते थे। (Photo: Indian Express) डॉ. भीमराव अंबेडकर के पास कितनी डिग्रियां थी? ऐसा करने वाले थे पहले भारतीय