-
साल 1996 में अमिताभ बच्चन ने ABCL (Amitabh Bachchan Corporation Ltd) नाम से प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी। कुछ सालों में ही ये कंपनी डूब गई। कंपनी डूबी तो अमिताभ बच्चन कर्जे में डूब गए। अमिताभ बच्चन अपने करियर के सबसे बुरे समय से गुजर रहे थे। ऐसे में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की एक हरकत से अमिताभ बच्चन इतने परेशान हुए कि उस बात का गम उन्हें अब भी है। (Photos: Social Media)
-
Amitabh Bachchan Corporation Ltd. ने साल 1997 में मृत्युदाता फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ डिंपल कपाड़िया भी थीं।
-
फिल्म फ्लॉप रही और एबीसीएल के पास भी इतने पैसे नहीं बचे थे कि वह कलाकारों की फीस दे सके। ऐसे में कई कलाकारों के पैसे रोक दिए गए।
-
कलाकारों के पैसे रुके तो डिंपल कपाड़िया ने एबीसीएल के मैनेजर को फोन करना शुरू कर दिया। मैनेजर से बात नहीं बनी तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को कॉल कर अपने पैसे मांगने शुरू किये।
-
फोन पर बात ना बनने पर डिंपल ने अपने सेक्रेटरी को अमिताभ के घर और दफ्तर भेजकर तकादा करना शुरू कर दिया। डिंपल की इस हरकत से अमिताभ काफी परेशान हो गए थे। इतने सालों बाद भी अमिताभ वो बातें नहीं भूल पाए हैं।
-
हाल में एक इंटरव्यू में अमिताभ ने बिना नाम लिए कहा भी था कि, 'मैं कभी नहीं भूल सकता कि कैसे कुछ लेनदार मेरे दरवाजे पर आकर गालियां और धमकी देकर अपना पैसा मांगते थे। इससे भी बदतर यह था कि वे हमारे घर प्रतीक्षा की कुर्की के लिए आ गए थे। मुझे जिन लोगों से सहयोग की उम्मीद थी उन्होंने भी मेरी परेशानी नहीं समझी थी।'