
Akshay Kumar Twinkle Khanna: अक्षय कुमार बेहद उम्दा कलाकार होने के साथ ही बहुत अच्छे पति और पिता भी हैं। कई बार ट्विंकल खुद इस बात को बोल चुकी हैं। हालांकि हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अक्षय कुमार की चुटकी लेती दिख रही हैं। वीडियो में अक्षय कुमार भी ट्विंकल का मजाक उड़ा रहे हैं: -
इस वीडियो में अक्षय बता रहे हैं कि परिवार में सबसे अच्छा कुक मैं हूं। ट्वविंकल को तो एक ऑमलेट तक बनाना नहीं आता।
-
अक्षय की ये बात सुन ट्विंकल कहती हैं कि हां ये बहुत अच्छे कुक हैं..ये मेरा भेजा पका लेते हैं..मेरा खून अच्छे से खौला लेते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ते हुए ट्विंकल कहती हैं कि हमारे घर में सबसे अच्छा कुक हमारा बेटा आरव है।

आरव के अच्छा कुक होने की बात को अक्षय भी स्वीकारते हैं औऱ आगे कहते हैं कि आरव के बाद मैं अच्छा खाना बना लेता हूं। -
वीडियो में अक्षय ट्विंकल के मजे लेते हुए कहते हैं कि ये बच्चों को डराती बहुत है। वहीं ट्विंकल कहती हैं कि ये भी बच्चों को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
-
बता दें कि ट्विंकल ने जो वीडियो शेयर किया है वह दूसरे बच्चों के साथ उनके चिटचैट का वीडियो है। इस वीडियो में बच्चे सवाल पूछ रहे हैं औऱ अक्षय-डिंपल जवाब दे रहे हैं।