-
आजकल हर दूसरा इंसान बॉलीवुड में काम करना चाहता है और सुपरस्टार बनना चाहता है। लोगों को लगता है कि फिल्में बनाने में सिर्फ लाइट, कैमरा और एक्शन ही होता है, लेकिन काम को लेकर एक्टर्स कितना दर्द सहते हैं। यह हमें पता नहीं चलता। पर्दे के आगे एक्टर्स का गलैमर सबको बहुत पसन्द आता है लेकिन एक्टर्स की झोली में गलैमर के साथ-साथ सारी परेशानियां भी आती हैं। आये दिन फ़िल्मी कलाकारों के घायल होने की खबरें आती रहती हैं। शूटिंग करते समय कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिसका खामियाजा सितारों को भरना होता है। कभी कभी ये चोट बहुत बड़ी और यादगार हो जाती हैं। ऐसे ही हादसों का शिकार हुए कुछ सितारों की कहानी आपको हम बताने जा रहे हैं।(All Photos: Social Media)
-
ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का एक्शन हीरो भी कहा जाता है। ऋतिक अपनी फ़िल्म 'बैंग-बैंग' की शूटिंग के एक स्टंट के लिए अभ्यास कर रहे थे। वह गलत तरीके से नीचे गिरे जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गयी थी और उन्हें सिर की सर्जरी करानी पड़ी थी।
-
बॉलीवुड हंक जॉन अब्राहम भी फ़िल्म 'वेलकम बैक' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। एक एक्शन सीन शूट करते समय उनके सर पर चोट लग गई थी। जिसकी वजह से जॉन के सर में काफी तेज दर्द उठा और सेट पर ही डॉक्टर बुलाना पड़ा। ऐसे ही फ़िल्म 'फ़ोर्स -2' में एक स्टंट शूट करने के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी जिसके कारण उनके घुटने का ऑपरेशन करना पड़ा था।

हॉलीवुड और बॉलीवुड में जलवे बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा भी कई बार शूटिंग के दौरान चोटिल हुई हैं। अमरीकी टीवी शो 'क्वाटिंको' की शूटिंग के दौरान फिसल कर गिरने से प्रियंका के सिर पर चोट आई, जिसके तुरंत बाद उन्हें न्यूयॉर्क के हॉस्पिटल में ले जाया गया। फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' के दौरान भी वे बेहोश हो गई थीं। -
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक्शन फिल्में करने में पीछे नहीं रहते। फ़िल्म 'भारत' के दौरान उन्हें गंभीर चोट आई थी, जिससे पसली में जहां उन्हे चोट लगी, वहां हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया था। ऐसे ही 'वांटेड' फ़िल्म में एक्शन सीन करते हुए उन्हें चोट आई थी, और उन्हें सीधा हॉस्पिटल ले जाया गया था।

बॉलीवुड का 'किंग' हर किसी एक्टर को नहीं कहा जाता। न जाने कितनी बार शाहरुख शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। शाहरुख के दायें पंजे में भी चोट लगी थी, जब वह 'दिल से' फिल्म के लिए एक पंजे पर उछलने का शॉट दे रहे थे। फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान दरवाज़ा सर पर गिरने की वजह से शाहरुख के हाथ और मुँह पर गंभीर चोट आई थी और उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई थी। ऐसे ही 'माई नेम इज़ खान', 'रा. वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' फिल्मों के बाद उनका कंधे का ऑपरेशन भी हुआ था। आपको बता दें कि शाहरुख खान की आठ से ज्यादा बार कंधे की सर्जरी हो चुकी है। -
फ़िल्म 'सुई धागा' की शूटिंग के दौरान वरुण धवन को भी चोट लगी। वरुण धवन उस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे थे। फ़िल्म में उन्हें झगड़े का एक सीन शूट करना था। जिसके दौरान वह सीढ़ियों से लुढ़कते हुए नीचे गिर पड़े थे। फ़िल्म 'कलंक' के समय भी वरुण फाइट-सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के दौरान ही उनके बाजुओं में चोट लगी।
-
आमिर खान अपनी फिल्में लगन व मेहनत से करते हैं। दंगल की शूटिंग के वक़्त वे लगातार 40 दिनों से काम कर रहे थे। फ़िल्म में फाइनल टेक देते वक्त उनकी नसो में खिंचाव आ गया था। आधे घंटे के आराम और आइसपैक के इस्तेमाल के बावजूद उन्हें आराम नहीं मिला। यहां तक की वो खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ये पता चला कि उनके कंधे में गंभीर रूप से चोट लगी थी।
-
अक्षय कुमार 52 साल की उम्र में भी वो सुबह सूरज उगने से पहले उठकर वर्कआउट शुरू कर देते हैं। यही एनर्जी वो शूटिंग के दौरान भी रखते हैं। फ़िल्म केसरी के दौरान अक्षय को पसलियों में गंभीर चोट लगी थी लेकिन उन्होंने शूटिंग नहीं रुकने दी। सूर्यवंशी फिल्म के समय भी उनकी बांह में खिंचाव आ गया था।
-
ऐश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्म 'खाकी' की शूटिंग के दौरान एक सीन में जीप को ऐश से 20 फीट की दूरी पर रुकना था। ऐश्वर्या इस सीन की रिहर्सल कर रही थीं तभी ड्राईवर से गाड़ी बेकाबू हो गई और ऐश गाड़ी से घायल हो गईं। उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इस हादसे ने उन्हें अस्पताल पहुचा दिया।

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भी कई बार सेट पर चोटिल दिखे हैं। फ़िल्म गुंडे और पानीपत की शूटिंग के दौरान उन्हें सीरियस चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा।