-
Akshay Kumar – Shantipriya: पिछले कुछ दिनों से गोरे औऱ सांवले रंग को लेकर दुनिया भर में बहस छिड़ी हुई है। मामला यहां तक बढ़ा कि फेयसरनेस क्रीम फेयर एंड लवली ने अपने इस प्रोडक्ट के नाम से फेयर हटाने का फैसला कर लिया है। इन्हीं सबके बीच अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने 26 साल बाद इस बात का खुलासा किया है कि अक्षय कुमार ने उनके डार्क कलर का सबके सामने मजाक उड़ाया था।
-
अक्षय पर आरोप लगाने वालीं अभिनेत्री का नाम है शांति प्रिया। शांति प्रिया अक्षय कुमार के साथ सौगंध और इक्के पे इक्का जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
-
हाल ही में शांति प्रिया ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार अक्षय ने किस तरह से सबके सामने फिल्म सेट पर उनके काले रंग का मजाक उड़ाया था।
-
शांति प्रिया ने इंटरव्यू में कहा- साल 1994 में इक्के पे इक्का की शूटिंग चल रही थी। उस फिल्म में मेरा रोल थोड़ा मॉडर्न था। मुझे छोटी ड्रेस पहननी थी। उसके साथ स्किन कलर के स्टॉकिंग्स भी पहनने थे। तब एक सीन में, जिसकी शूटिंग के दौरान बहुत सारे लोग मौजूद थे, सबके सामने अक्षय ने कहा कि शांतिप्रिया आपके पैर में बड़े-बड़े ब्लड क्लॉट्स हैं। मैंने पूछा कहां हैं? तब उन्होंने कहा कि आप अपने घुटनों पर देखिए। मेरे घुटने की स्किन स्टॉकिंग्स के अंदर से भी डार्क दिख रही थी, अक्षय उसे ही पॉइंट आउट कर रहे थे।
-
शांति प्रिया ने बताया कि, 'अक्षय के कमेंट से मुझे बहुत असहज सा महसूस हुआ। कैसे कोई एक्टर अपने कलीग से, या किसी से भी, उसके शरीर के रंग के बारे में ऐसा कैसे बोल सकता है, वो भी इतने लोगों के सामने।'
-
शांति प्रिया की इस आपबीती पर सोशल मीडिया में लोग अक्षय कुमार को ट्रोल करने लगे। मामला बढ़ता देख शांति प्रिया ने अपने बयान पर फिर से टिप्पणी की है।
-
शांति प्रिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं ये साफ करना चाहती हूं कि अक्षय कुमार ने जो कमेंट्स किए थे, वो मज़ाक में किए थे। भले ही उनके वो कमेंट्स मेरे साथ बहुत दिनों तक रहें, लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि उनका इरादा मुझे दुख पहुंचाने का या तनाव देने का नहीं था। मैं उनके सारे कामों को पसंद करती हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामना देती हूं।