-
Akhilesh Yadav Partymen Anurag bhadauria Love Story: अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उन्होंने अनुपमा सरोज संग लव मैरिज की है। अनुपमा पीसीएस अफसर हैं। अनुराग भदौरिया भी सिविल सर्विसेज की तैयारी करते थे लेकिन वह यूपीएससी नहीं निकाल पाए थे। अनुपमा और अनुराग भदौरिया की लव स्टोरी काफी रोचक है।
-
अनुराग भदौरिया ने न्यूज 18 से बातचीत में अपनी लव स्टोरी बताई थी। अनुराग ने बताया था कि साल 1999 में वह और अनुपमा दिल्ली में यूपीएससी की कोचिंग के दौरान मिले थे। पहली नजर में ही अनुराग अनुपमा पर दिल हार बैठे थे।
-
अनुपमा का यूपीपीएससी क्लियर हो गया। वह पीसीएस अफसर बनकर लखनऊ चली गईं। वहीं अनुराग भदौरिया बेरोजगार ही थे। एक दिन उन्होंने अनुपमा को मैसेज कर कह दिया कि वह उन्हें बहुत चाहते हैं।
-
मैसेज करने के बाद अनुराग ने डर के मारे दो दिनों तक अपना मोबाइल बंद रखा था। दो दिन बाद जब उन्होंने मोबाइल ऑन किया तो देखा कि उसमें अनुपमा का मैसेज था कि कोई नौकरी कर लो फिर आगे का देखते हैं।
-
अनुराग भदौरिया ने मैसेज देखने के बाद आईआईएम में दाखिले का प्लान बनाया। वह कोलकाता चले गए। वहां से एमबीए किया और नौकरी करने लगे। यहां से दोनों की प्रेम कहानी चल पड़ी।
-
बकौल अनुराग वह लखनऊ अनुपमा से मिलने जाया करते और स्कूटी पर ही शहर घूमते थे। बता दें कि अनुपमा की मां सुशीला सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं। अनुपमा के पिता आईपीएस अफसर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं अनुपमा, जानिए सपा नेता की पत्नी से जुड़ी दिलचस्प बातें)
-
2006 में शादी के बाद अनुराग भी समाजवादी पार्टी से जुड़ गए। समय के साथ वह अखिलेश यादव और पार्टी के विश्वसनीय बन गए। अखिलेश यादव ने उन्हें सपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया।
-
Photos: Anurag Bhadauria and Anupama Bhadauria Facebook