-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (बुधवार) 4 मई को जी टीवी के शो सारेगामापा में को-एक्टर रणदीप हूडा और डायरेक्टर ओमंग कुमार के साथ 20 मई को आने वाली अपनी फिल्म 'सरबजीत' को प्रमोट करने पहुंची। (Photo: Varinder Chawla)
-
शो के दौरान कंटेस्टेंट्स के स्टेज पर बुलाए जाने के बाद वह न सिर्फ स्टेज पर आईं बल्कि उन्होंने फिल्म के गाने पर भांगड़ा भी किया। (Photo: Varinder Chawla)
-
शो में स्टेज पर डांस करने के बाद उन्होंने कंटेस्टेंट्स का उत्साहवर्धन कर उन्हें गले लगाया। (Photo: Varinder Chawla)
-
शो के दौरान रणदीप हूडा के साथ फोटो के लिए पोज करतीं ऐश्वर्या। (Photo: Varinder Chawla)
-
टीवी शो सारेगामापा में ऐश्वर्या राय बच्चन बच्चन को-एक्टर रणदीप, डायरेक्टर ओमंग, शो के जज मिका सिंह और होस्ट आदित्य नारायण के साथ। (Photo: Varinder Chawla)
-
ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा सहित उनकी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' की टीम ने मुंबई में 4 मई को सरबजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर फिल्म में सरबजीत की भूमिका निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा, डायरेक्टर ओमंग कुमार और सरबजीत का परिवार भी मौजूद था। सरबजीत की बहन दलबीर कौर और पत्नी सुखप्रीत कौर की आंखें नम थीं। ऐश्वर्या राय और रिचा चड्ढा ने उन्हें सांत्वना दी। प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख भी मौजूद थे। (Photo Source: Indian express/Varinder Chawla)