-
इस वक्त वक्फ संसोधन बिल को लेकर जमकर हो हल्ला हो रहा है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 को पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए। (Photo: PTI)
-
वक्फ बोर्ड दिल्ली की कई मशहूर जगहों पर अपना दावा ठोक चुका है। इसमें संसद से लेकर एयरपोर्ट और CGO कॉम्पलेक्स तक शामिल है। आइए जानते हैं किन-किन जगहों पर वक्फ दावा ठोक चुका है। (Photo: PTI)
-
1- केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि अगर वक्फ संशोधन बिल को यहां पेश नहीं किया जाता तो संसद भवन को भी वक्फ की संपत्ति घोषित कर दी जाती। (Photo: PTI)
-
2- लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करते हुए किरेन रिजिजू ने बताया कि दिल्ली में 1978 से एक केस चल रहा था जिसमें सीजीओ कॉम्पलेक्स संग कई संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका कि यह वक्फ की संपत्ति है। (Photo: PTI) कितनी है वक्फ बोर्ड के पास जमीन, क्या होंगे बदलाव? जब हड़प लिया था पूरा गांव
-
3- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संसद भवन, एयरपोर्ट, वसंत विहार में एयर फोर्स की जमीन के साथ ही करीब 123 प्रॉपर्टी पर दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका था कि ये वक्फ की संपत्ति है। (Photo: PTI)
-
4- किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं आती और यूपीए की ही सरकार रह जाती तो पता नहीं किन-किन बिल्डिंग को डिनोटिफाई कर दिया जाता। 123 संपत्ति तो डिनोटिफाई कर दिया गया था। (Photo: PTI)
-
5- पूरी दुनिया में अगर सबसे ज्यादा वक्फ की कहीं प्रॉपर्टी है तो वो भारत में है। इसके बाद भी मुसलमान कैसे गरीब रह गए। किरेन रिजिजू ने कहा कि, मुसलमानों को मेडिकल ट्रीटमेंट, पढ़ाई अन्य चीजों से वंचित रखा गया। (Photo: PTI)
-
6- किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए बताया कि केरल में एक जगह पर क्रिश्चियन कम्युनिटी की 600 लोगों की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने वक्फ की जमीन घोषित कर दिया। (Photo: PTI)
-
7- इसके साथ ही केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने ये भी खुलासा किया कि हरियाणा में भी एक गांव है जहां पर सिख समुदाय के लोग रहते थे। यहां पूरे गांव पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोक दिया था। (Photo: PTI) क्या होता है वक्फ का मतलब? पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में बोर्ड की जमीन
