-
वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तकनीक नहीं बल्कि एक क्रांति बन चुकी हैं। इस तकनीक के आने से विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन क्षमता में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। आज के समय में एआई के जरिए कई सारे काम आसान हो गए हैं। (Photo: Pexels) चाहते हैं अच्छी सैलरी, तो इन सात में से कोई भी एक डिप्लोमा कोर्स कर लें
-
एआई का उपयोग सीमित नहीं है बल्कि फाइनेंस, एजुकेशन, मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी से लेकर हेल्थ और बाकी जगहों पर बढ़-चढ़कर किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने करियर को भविष्य के हिसाब से सुरक्षित और मजबूत बनाना चाहते हैं तो एआई से जुड़े ये कोर्सेस कर सकते हैं। इन कोर्सेस के जरिए आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। (Photo: Pexels)
-
मशीन लर्निंग
मशीन लर्निंग कोर्स करने के बाद नौकरी मोटे पैकेज पर लग सकता है। इसमें डेटा से पैटर्न कैसे सीखते हैं, कैसे भविष्य का अनुमान लगाते हैं और अन्य एआई से जुड़ी चीजों सिखाई जाती है। (Photo: Pexels) -
AI साइबर सिक्योरिटी
साइबर सिक्योरिटी में एआई से जुड़ी स्किल्स सीखकर अच्छे पैकेज पर नौकरी पा सकते हैं। दरअसल, एआई के आने के बाद से इसका इस्तेमाल फ्रॉड डिटेक्शन और साइबर सिक्योरिटी से मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में यह कोर्स भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकता है। (Photo: Pexels) दिल्ली यूनिवर्सिटी से सस्ते में कर सकते हैं ये 7 डिमांडिंग लैंग्वेज कोर्सेस, एक भी सीख लिया तो लाइफ सेट -
AI म्यूजिक और ऑडियो जनरेशन
मनोरंजन जगह में भी एआई का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल म्यूजिक कंपोजिंग और साउंड डिजाइनिंग में भी किया जा रहा है। ऐसे में यह स्किल्स सीखकर सैलरी में बढ़ोतरी कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
AI इमेज जनरेशन
ग्राफिक डिजाइनिंग, एडवरटाइजिंग और गेमिंग इंडस्ट्री में एआई इमेज जनरेशन की काफी डिमांड है। इस कोर्स के जरिए भी मोटी सैलरी मिल सकती है। (Photo: Pexels) -
डेटा साइंस
AI को समझने के लिए डेटा को समझना बेहद जरूरी है। डेटा साइंस कोर्स में पाइथन, डेटा क्लीनिंग, विजुअलाइजेशन और स्टैटिक्स सिखाए जाते हैं जो आजकल काफी डिमांड में हैं। (Photo: Pexels) 12वीं के बाद साइंस के छात्र करें ये स्मार्ट कोर्सेस, मोटी मिलती है सैलरी