-
कंप्यूटर साइंस का कोर्स आज के समय में काफी चलन में है। इस कोर्स से इंजीनियरिंग करने के बाद कई करियर विकल्प हैं जो न केवल अच्छी सैलरी, बल्कि प्रतिष्ठित डेजिगनेशन भी प्रदान करने में मदद करते हैं। (Photo: Unsplash)
-
आइए जानते हैं वो कौन-कौन से 10 करियर विकल्प हैं जिन्हें और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद कर सकते हैं। (Photo: Unsplash)
-
1- डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
कंप्यूटर साइंस के छात्र डेटा साइंटिस्ट के फिल्म में करियर बना सकते हैं। यहां पर शुरुआती तनख्वाह 8 से15 लाख रुपये प्रति वर्ष हो मिल सकती है। वहीं, अनुभव होने पर 25 लाख या इससे भी अधिक सैलरी मिल सकती है। (Photo: Unsplash) -
2- सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer)
कंप्यूटर साइंस के छात्र इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकर कर सकते हैं। इस फिल्म में शुरुआती सैलरी 6 से 12 लाख रुपये मिलती है। वहीं, अनुभव होने पर मोटी सैलरी मिलती है। (Photo: Unsplash) -
3- एआई इंजीनियर (AI Engineer)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आ जाने के बाद से एआई इंजीनियर की काफी डिमांड है। इसमें AI सिस्टम को डिजाइन और डेवलप करना होता है। सैलरी की बात करें तो शुरुआती तनख्वाह 10-20 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती हैं। वहीं, एक्सपीरिएंस के बाद काफी मोटे पैकेज पर नौकरी लग सकती है। (Photo: Unsplash) -
4. साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट (Cyber Security Analyst)
साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट का काम सिस्टम को साइबर खतरों से बचाना होता है। इसमें शुरुआती सैलरी 6-12 लाख रुपये प्रति वर्ष मिल सकती है और अनुभव होने पर प्रति वर्ष 20 लाख रुपये से अधिक भी तनख्वाह मिल सकती है। (Photo: Unsplash) -
5- नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer)
आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद नेटवर्क इंजीनियर की भी नौकरी कर सकते हैं। 5 से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिल सकता है। वहीं, अनुभव होने पर मोटी सैलरी पर नौकरी लग सकती है। (Photo: Unsplash) -
6- क्लाउड सॉल्यूशन आर्किटेक्ट (Cloud Solutions Architect)
कंप्यूटर साइंस के छात्र क्लाउड सॉल्यूशन आर्किटेक्ट में भी अपना करियर बना सकते हैं। इस फील्ड में फ्रेशर्स को 10-18 लाख रुपये प्रति वर्ष सैलरी मिल सकती है। वहीं, अनुभव के बाद काफी अच्छा पैकेज मिलता है। (Photo: Unsplash) -
7- गेम डेवलपर (Game Developer)
कंप्यूटर साइंस के छात्र गेम डेवलपर में भी अपना करियर बना सकते हैं। इसमें वीडियो गेम बनाना होता है। तनख्वाह की बात करें तो शुरुआती पैकेज 5 से 10 रुपये प्रतिवर्ष मिल सकता है। (Photo: Unsplash) -
8- ब्लॉकचेन डेवलपर (Blockchain Developer)
ब्लॉकचेन डेवलपर को भी काफी अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलती है। इसमें शुरुआती तनख्वाह प्रति वर्ष 8 से 15 लाख रुपये हो सकती है। अनुभव होने पर आपको प्रति वर्ष 25 से 50 लाख रुपये तक तनख्वाह मिल सकती है। (Photo: Unsplash) -
9- मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)
मशीन लर्निंग इंजीनियर का काम मशीन लर्निंग मॉडल डेवलप और लागू करना होता है। शुरुआती सैलरी 8-15 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है। (Photo: Unsplash) -
10- फुल-स्टैक डेवलपर (Full-Stack Developer)
फुल-स्टैक डेवलपर फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट दोनों को संभालते हैं। इसमें 6-12 लाख रुपये प्रति वर्ष सैलरी पर नौकरी लग सकती है। एक्सपीरियंस होने पर तनख्वाह और भी अधिक बढ़ सकती है। (Photo: Unsplash) 12वीं के बाद साइंस के छात्र करें ये स्मार्ट कोर्सेस, मोटी मिलती है सैलरी
