-

देश-दुनिया में घूमने वालों की कमी नहीं। काफी लोग ऐसे हैं सप्ताह के दो दिनों की छुट्टी में कहीं न कहीं घूमने जाते रहते हैं। वहीं, कुछ लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद है। (Photo: Pexels)
-
भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां पर पांच हजार रुपये या इसके आसपास बजट में घूमने जा सकते हैं। आइए जानते हैं: (Photo: Pexels)
-
1- हरिद्वार
हिंदू धर्म के तीर्थ स्थलों में से एक हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ खूब रहती है। यहां पर कई धर्मशाला हैं जहां फ्री में रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही आसपास कई ऐसी जगहें हैं जहां घूमने भी जा सकते हैं। (Photo: Indian Express) -
2- ऋषिकेश
सिर्फ दो दिनों की छुट्टियों में ऋषिकेश घूमने जा सकते हैं। कम बजट में आप योग नगरी के आसपास की कई खूबसूरत जगहों का भी नजारा लेने जा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
3- वाराणसी
गंगा नदी के किनारे बसा वाराणसी हिंदू धर्म में काफी खास महत्व रखता है। यह सनातन धन में प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां पर रहना और खाना काफी सस्ता है। घाट, मंदिर, सारनाथ से लेकर अन्य कई जगहें हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
4- उज्जैन
मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल ज्योतिर्लिंग है। यहां से नजदीक मां नर्मदा के किनारे स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है। ऐसे में पांच हजार इससे थोड़े से ज्यादे के बजट में इन दोनों जगहों पर घूमने जा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
5- वैष्णो देवी
अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो कम बजट में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। यहां के लिए वंदे भारत ट्रेन चलती है जो काफी कम समय में कटरा तक पहुंचाती है। (Photo: Pexels) -
6- मथुरा-वृंदावन
श्री बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए मथुरा और वृंदावन जा सकते हैं। अगर दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यहां सिर्फ एक दिन में दर्शन करके वापस आ सकते हैं। (Photo: Pexels) -
7- खाटू श्याम मंदिर
राजस्थान में स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर भी काफी कम बजट में जा सकते हैं। दिल्ली से कई सारी ट्रेन चलती हैं जो कम समय में पहुंचाती हैं। इसके साथ ही यहां के लिए कई बस भी चलती हैं। (Photo: Indian Express) -
8- पुष्कर
कम बजट में पुष्कर भी जा सकते हैं। यहां पर ब्रह्मा जी का इकलौता और सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर पुष्कर झील के पास है। (Photo: Pexels) सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट हैं दुनिया के ये 10 खूबसूरत शहर, कहां-कहां घूमने गए हैं आप?