-
भारत के बेंगलुरु स्थित येलहंका एयरफोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है। इस प्रतिष्ठित एयर शो का उद्घाटन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। (PTI Photo)
-
इस मौके पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थलसेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, और कई देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (PTI Photo)
-
इस बार का एयर शो रक्षा क्षेत्र में भारत की ताकत, आत्मनिर्भरता और नारी शक्ति के अभूतपूर्व प्रदर्शन का साक्षी बना। (PTI Photo)
-
यह आयोजन एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस और डिफेंस प्रदर्शनी शो माना जाता है, जिसमें भारतीय वायुसेना और विभिन्न देशों के सैन्य विमान अपने अद्भुत प्रदर्शन से लोगों को रोमांचित कर रहे हैं। (PTI Photo)
-
आकाश में भारतीय वायुसेना का जलवा
इस पांच दिवसीय एयर शो में भारतीय वायुसेना ने अपने आधुनिक लड़ाकू विमानों और एयरक्राफ्ट्स का शानदार शक्ति प्रदर्शन किया। (PTI Photo) -
वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (SKAT) ने अपनी रोमांचक कलाबाजियों से दर्शकों का मन मोह लिया। (PTI Photo)
-
एयर शो में भारतीय वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू विमान तेजस, सुखोई, राफेल, जगुआर और डोनियर की गर्जना से बेंगलुरु का आसमान गूंज उठा। (PTI Photo)
-
त्रिशूल फॉर्मेशन: भारतीय वायुसेना के तीन सुखोई-30 एमकेआई विमानों ने त्रिशूल फॉर्मेशन में उड़ान भरकर बेंगलुरु के आकाश में अद्भुत नज़ारा पेश किया। (PTI Photo)
-
शक्ति फॉर्मेशन: भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान उड़ाते हुए शक्ति फॉर्मेशन का नेतृत्व किया। (PTI Photo)
-
शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट हैं। इस फॉर्मेशन में सभी विमानों की कमान महिला पायलटों के हाथों में थी, जो भारतीय नारी शक्ति का प्रतीक बना। (PTI Photo)
-
द्रोण फॉर्मेशन: इस फॉर्मेशन में डोनियर विमान शामिल थे, जिन्होंने एयर शो के दौरान अपने विशेष एयरोबैटिक करतब दिखाए। (PTI Photo)
-
अर्जुन फॉर्मेशन: इस फॉर्मेशन में भारतीय वायुसेना के पांच जगुआर लड़ाकू विमान शामिल थे, जिन्होंने अपनी सटीक उड़ान से सबको चकित कर दिया। (PTI Photo)
-
ध्वज फॉर्मेशन: एयर शो की शुरुआत तीन भारतीय हेलीकॉप्टरों द्वारा ध्वज फॉर्मेशन के साथ हुई, जो भारत के सामरिक और सैन्य शक्ति का परिचायक रहा। (PTI Photo)
-
तेजस फाइटर जेट की धाक
स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने अपने अद्भुत एयरोबैटिक्स से सभी को प्रभावित किया। यह हल्का लेकिन शक्तिशाली विमान भारतीय वायुसेना की ताकत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। (REUTERS Photo) -
विभिन्न देशों ने इस विमान में गहरी दिलचस्पी दिखाई है, जिससे यह भारत के रक्षा निर्यात को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। (PTI Photo)
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैश्विक रक्षा अधिकारियों और विदेशी उपकरण निर्माताओं को संबोधित किया। (PTI Photo) -
उन्होंने कहा, “भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही किसी महाशक्ति संघर्ष का हिस्सा रहा है।” (PTI Photo)
-
उन्होंने आगे कहा, “हम हमेशा से शांति और स्थिरता के समर्थक रहे हैं। लेकिन यदि कोई हमारी संप्रभुता पर हमला करेगा, तो हम पूरी ताकत से उसका जवाब देंगे।” (PTI Photo)
-
उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक एयर शो नहीं बल्कि भारत की रक्षा क्षमताओं और आत्मनिर्भरता का परिचायक भी है। (PTI Photo)
-
स्वदेशी तकनीक और नए रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन
इस शो में भारत में निर्मित और डिजाइन किए गए HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) ने विदेशी मेहमानों का ध्यान आकर्षित किया। (PTI Photo) -
सी295 ट्रांसपोर्ट विमान, जो भारत का सबसे बड़ा सैन्य परिवहन विमान है, ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। (PTI Photo)
-
भारत के मार्क वन अल्फा विमान ने यहां आए विदेशी मेहमानों के समक्ष कई एयरोबैटिक करतब दिखाए। इस फाइटर जेट को खरीदने में कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। (PTI Photo)
-
Bengaluru: IAF’s Surya Kiran Aerobatic Team (SKAT) showcases aerobatic skills during the inauguration of the 15th edition of Aero India 2025 at Yelahanka Airbase, in Bengaluru, Karnataka, Monday, Feb. 10, 2025. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI02_10_2025_000153B)
-
Bengaluru: Indian Air Force’s Jaguar aircrafts fly past in Arjun formation during the inauguration of the 15th edition of Aero India 2025 at Yelahanka Airbase in Bengaluru, Karnataka, Monday, Feb. 10, 2025. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI02_10_2025_000173B)
-
भारतीय तटरक्षक बल के विमानों ने रक्षक फॉर्मेशन, जबकि नौसेना के विमानों ने वरुण फॉर्मेशन में उड़ान भरी। (PTI Photo)
-
सूर्य किरण टीम का अद्भुत प्रदर्शन
भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (Surya Kiran Aerobatic Team – SKAT) ने अपने रोमांचक हवाई करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। (PTI Photo) -
इसके अलावा भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम ने भी हवा में अद्भुत कलाबाजियां दिखाईं। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा 2025: सुंदर नर्सरी में लगी PM मोदी की पाठशाला, UNESCO World Heritage Site में शामिल है ये स्थल, जानिए इसका महत्व)