-
कोरोना संक्रमण ने कई लोगों के रोजगार पर बेहद बुरा असर डाला है। जहां बड़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा तो वहीं तमाम काम-धंधे भी ठप्प हुए। कोरोना की इस मार से मनोरंजन जगत भी अछूता नहीं रहा। वहां भी कई लोगों पर आर्थिक संकट आन पड़ी। तंगी के कारण कुछ कलाकार सड़क किनारे सब्जी बेचते दिखे तो कुछ गाड़ियां पेंट करने को मजबूर हुए। आइए डालते हैं ऐसे ही कलाकारों पर एक नजर (All Photos: Social Media):

'बालिका वधू', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'ज्योति' और 'सुजाता' जैसे तमाम चर्चित टीवी शो के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे रामवृक्ष गौड़ बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह परिवार का पेट पालने के लिए अपने होम टाउन आजमगढ़ में सब्जियां बेच रहे हैं। शूटिंग बंद होने के बाद वह अपने गृह जनपद चले आए थे और अब यहीं पर सड़कों की खाक छान रहे हैं। 
एक्ट्रेस वंदना विठलानी ने 'साथ निभाना साथिया' और 'हमारी बहू सिल्क' जैसे टीवी शोज से खूब लोकप्रियता हासिल की है। कोरोना काल में उनकी पेमेंट अटक गई। प्रोड्यूसर्स ने हाथ खड़े कर दिए। वंदना ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने खर्चे के लिए राखियां बेचनी पड़ी। 
कोरोना ने टीवी एक्टर राजेश करीर को भी आर्थिक तौर पर बदहाल कर दिया था। उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी। कई सेलेब ने उनकी तरफ मदद का हाथ भी बढ़ाया। -
एक्टर राजेश सोलंकी भी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फल बेचते दिखे थे। उन्होंने बताया था कि शूटिंग रुकने से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। काम नहीं रहने पर उन्हें फल सब्जी बेचनी पड़ी।

उड़िया फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन रवि कुमार भी कोरोना काल में ठेले पर सब्जी बेचते दिखे। रवि ने ना सिर्फ सब्जी बेची बल्कि ट्रकों में पेंटिंग का काम भी किया। पैसे कमाने के लिए वह लोगों के घर जाकर भी सामान बेचने को मजबूर हुए। -
मराठी एक्टर रोशन सिंघे को भी कोरोना मे बदहाल कर दिया। पैसों की तंगी से जूझ रहे रोशन को पुणे में सब्जी बेचते देखा गया था।