-
प्रेमानंद महाराज अपने आध्यात्मिक प्रवचनों और भक्ति सत्संग के माध्यम से लाखों लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। उनके सत्संग की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती है। (Photo: @PremanandJi Maharaj/FB) मांस खाने वाले ठाकुर जी को घर में रख सकते हैं या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने बताया नियम
-
प्रेमानंद महाराज लोगों को भक्ति के मार्ग पर जीवन जीने की सलाह देते हैं। उनके द्वारा कही गई बातों को अमल करके व्यक्ति कामयाब होने के साथ ही भगवान से जुड़ सकता है। प्रेमानंद महाराज ने पूजा पाठ को लेकर भी कई बातें बताई है। उनके अनुसार कुछ संकेत हैं जो यह बताते हैं कि भगवान आपके साथ हैं। (Photo: Pexels)
-
दरअसल, प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो है जिसमें एक भक्त उनसे पूछता है कि यह कैसे पता करें कि भगवान ने पूजा स्वीकार कर ली है। (Photo: Pexels)
-
दिए की लौ का ऊपर उठना
प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि यदि पूजा के दौरान दीपक की लौ ऊपर की ओर सीधी और स्थिर हो जाती है, तो यह एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी भक्ति से भगवान प्रसन्न हैं और उन्होंने आपकी प्रार्थना सुन ली है। (Photo: Pexels) रात को 2-3 बजे तक नींद नहीं आती और सोचते रहते हैं, प्रेमानंद महाराज ने बताया बाहर निकलने का आसान तरीका -
मेहमान का आगमन
महाराज जी के अनुसार, यदि पूजा के दौरान अचानक कोई मेहमान आपके घर आता है, तो इसे शुभ माना जाता है। यह इस बात का प्रतीक है कि भगवान आपकी भक्ति से प्रसन्न हैं और आपकी प्रार्थना को स्वीकार कर रहे हैं। (Photo: Pexels) -
आंखों में आंसू आना
जब भक्त भगवान की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो जाता है, तो उसके मन की भावनाएं इतनी प्रबल हो जाती हैं कि आंखों से आंसू बहने लगते हैं। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यह संकेत है कि भगवान ने आपकी पुकार सुन ली है और आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होने वाली है। (Photo: Pexels) -
देवी-देवताओं की फोटो से फूल का गिरना
यदि पूजा करते समय देवी-देवताओं की तस्वीरों या मूर्तियों पर चढ़ाए गए फूल अचानक गिर जाते हैं, तो इसे भी शुभ माना जाता है। प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यह इस बात का संकेत है कि भगवान ने आपकी प्रार्थना स्वीकार कर ली है। इसके बाद आपके जीवन में शुभ घटनाओं का आगमन होगा, जैसे कार्यक्षेत्र में तरक्की या शुभ समाचार। (Photo: Pexels) -
हृदय में शांति का अनुभव
महाराज जी बताते हैं कि जब भगवान आपकी प्रार्थना सुन लेते हैं, तो आपको अपने हृदय में एक अद्भुत शांति और आनंद का अनुभव होता है। यह आंतरिक शांति आपके मन को यह संदेश देती है कि आपकी भक्ति और पूजा फलदायी रही है। (Photo: Freepik) प्रेमानंद महाराज ने बताया ऐसे लोगों के जीवन में कभी नहीं आता सुख, भक्ति नहीं आती है काम