-
Javed Hyder: शाहरुख खान के साथ राम जाने औऱ आमिर खान के साथ गुलाम में काम कर चुके एक्टर जावेद हैदर इन दिनों मुश्किल हालातों से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उनके पास ना तो काम है और ना ही इतने पैसे कि वह अपना और परिवार का पेट पाल सकें। मजबूरन वह सड़क किनारे ठेले पर सब्जी बेच रहे हैं। जावेद हैदर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
-
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने भी जावेद हैद का वीडियो ट्वीट किया है औऱ लिखा कि ये एक एक्टर है औऱ सब्जी बेच रहा है।
-
जावेद हैदर कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट सहित साइड रोल कर चुके हैं।
-
जावेद हैदर ने साल 2009 में 'बाबर' और टीवी सीरीज 'जीनी और जुजु' में भी काम किया था।
-
जावेद हैदर का ये वीडियो मुंबई की बताया जा रहा है।
-
बता दें कि लॉकडाउन में फिल्मों की शूटिंग बंद होने के कारण कई कलाकारों पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।
-
All Photos: Social Media