-
बहुत से लोग होते हैं जिनके लिए बहुमुखी प्रतिभा के धनी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। बॉलीवुड में भी कई कलाकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। जी हां, बहुत से कलाकार ऐसे हैं जो शानदार एक्टिंग करने के साथ ही और भी हुनर के मालिक हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही मल्टीटैलेंटेड स्टार्स पर एक नजर (Photos: Social Media):
-
आमिर खान उम्दा कलाकार के साथ ही एक बेहतरीन चेस प्लेयर भी हैं। वह शतरंज के चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के साथ भी मैच खेल चुके हैं।
-
विद्या बालन बहुत अच्छी मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। साथ ही वह बेहतरीन नरेटर भी हैं।
-
रणदीप हुडा पोलो बहुत अच्छा खेलते हैं। उनके पास 6 घोड़े भी हैं। रणदीप हुडा ने खुद की पोलो टीम भी खऱीद रखी है जिसका नाम रॉयल रूस्टर्स है।
-
कैटरीना कैफ गिटार बहुत अच्छा बजाती हैं। साथ ही उन्हें कथक की भी अच्छी समझ है।
-
शाहिद कपूर प्रोफेशनल डीजे भी रह चुके हैं।
-
यामी गौतम एक्टिंग के साथ ही इंटीरियर डिजायनिंग का काम भी करती हैं। अपना घर भी उन्होंने खुद डिजाइन किया है।
-
बोमन ईरानी फोटोग्राफी के एक्सपर्ट हैं। बोमनने अपने घर में खुद की खींची हुई तस्वीरों की गैलरी भी बना रखी है।