-

उत्तर भारत में इस वक्त ठंड का कहर जारी है। इसके साथ ही कोहरे की वजह से हादसों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। कोहरे में सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चलाने में होती है। (Photo: PTI)
-
घने कोहरा के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है जिसके चलते सामने से आ रही गाड़ी, मोड, डिवाइडर या पैदल चलने वाला व्यक्ति आखिरी समय पर दिखाई देता है। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान कुछ जरूरी टिप्स हैं जो काम आ सकती हैं। (Photo: PTI)
-
1- फॉग लाइट और लो बीम
घने कोहरे में हमेशा लो बीम लाइट जलानी चाहिए। इसके साथ ही फॉग लाइट का भी इस्तेमाल करना चाहिए। हाई बीम की रोशनी कोहरा से टकराकर आंखों में पड़ती है जिससे देखने में समस्या होती है। (Photo: ANI) -
2- स्पीड पर ध्यान
कोहरे में स्पीड सबसे ज्यादा मायने रखती है। कम विजिबिलिटी में तेज ड्राइविंग के चलते हादसे अधिक होते हैं। ऐसे में धीमी रफ्तार से चलने पर ब्रेक लगाने और स्थिति को संभालने में ज्यादा समय मिलता है। (Photo: ANI) -
3- हैजर्ड लाइट और इंडिकेटर
घने कोहरे में दूसरा वाहन तब नजर आता है जो उसके काफी पास पहुंच जाते हैं। ऐसे में लेन बदलते वक्त इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करें। साथ ही अगर किसी वजह से वाहन को खड़ा कर रहे हैं तो हैजर्ड लाइट जरूर ऑन कर दें। (Photo: PTI) -
4- दूरी
कोहरे में सामने वाली गाड़ी से जितना दूर रहेंगे उतना सुरक्षित रहते हैं। गाड़ी अगर पास होती है तो अचानक ब्रेक लगाने के स्थिति में टक्कर हो सकती है। (Photo: ANI) -
5- ओवरटेक
कोहरे में ओवरटेक से बचना चाहिए। क्योंकि, सामने से आ रही गाड़ी कम दिखाई देती है। ऐसे में ओवरटेक करने से बचना चाहिए। (Photo: ANI) -
6- साफ रखें शीशे
कोहरे में शीशों पर नमी जम जाती है जिससे दिखा देना बंद हो जाता है। ऐसे में विंडशील्ड, साइड मिरर और रियर मिरर को अच्छी तरह से साफ रखें। वहीं, डिफॉगर की मदद से शीशों पर जमी भाप को हटाते रहें। (Photo: PTI) -
7- इन चीजों का इस्तेमाल न करें
काफी लोग ड्राइविंग के दौरान तेज म्यूजिक और फोन चलाते हैं। ऐसे में कोहरे के दौरान इन चीजों का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें। (Photo: ANI) कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त न करें ये गलतियां, एक चूक बन सकती है जानलेवा, जानें सेफ ड्राइविंग के 7 जरूरी टिप्स