-
हिंदू धर्म शास्त्रों में हर काम के लिए एक निश्चित समय बताया गया है। यदि हम किसी काम को गलत समय पर करते हैं, तो न केवल उसका असर कम होता है, बल्कि कभी-कभी यह हमारे जीवन में नकारात्मक परिणाम भी ला सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
खासकर शाम का समय कुछ विशेष नियमों का पालन करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे काम जिन्हें शाम के समय करने से बचना चाहिए, वरना आपके घर में धन-संपत्ति और खुशहाली पर असर पड़ सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
तुलसी के पौधे को जल न दें या छुएं
शाम के समय तुलसी के पौधे को जल देना या छूना वर्जित माना गया है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर में धन की हानि हो सकती है। इसलिए तुलसी का पौधा केवल सुबह या दिन के उजाले में ही सींचें। (Photo Source: Pexels) -
नमक का दान न करें
शाम को कभी भी नमक का दान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर सकती है और सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित हो सकती है। अगर आप घर में सुख-शांति और धन की बरकत चाहते हैं तो नमक का दान सुबह के समय ही करें। (Photo Source: Pexels) -
शाम को सोने से बचें
शास्त्रों के अनुसार, शाम के समय सोना शुभ नहीं माना जाता। जो लोग शाम में सोते हैं, उनके परिवार की आय धीरे-धीरे घटने लगती है और कर्ज की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए शाम के समय जागरण और हल्का व्यायाम या ध्यान करना शुभ रहता है। (Photo Source: Pexels) -
झाड़ू लगाने से बचें
शाम के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपकी किस्मत पर बुरा असर पड़ सकता है और तरक्की में रुकावट आ सकती है। अगर घर की सफाई करनी हो तो इसे सुबह या दिन में करना बेहतर है। (Photo Source: Pexels) -
मुख्य दरवाजा बंद न रखें
शाम के समय घर का मुख्य दरवाजा पूरी तरह बंद न करें। थोड़ा सा खुला रहना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि बनी रहती है। अगर दरवाजा पूरी तरह बंद रहेगा तो शास्त्रों के अनुसार घर में रखी धन-संपत्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: करवाचौथ 2025: चांद को जल देते समय बोलना चाहिए ये मंत्र, जानिए सही विधि)