बॉलीवुड अभिनेता से राजनेता बनने वाले स्टार्स की बात की जाए तो इस लिस्ट में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से लेकर उनके बेटे सनी देओल का नाम शामिल है। बॉलीवुड में अपना झंडा गाड़ने के बाद इन्होंने राजनीति में भी अपना झंडा गाड़ा। हालांकि धर्मेंद्र का राजनीतिक करियर बहुत लंबा नहीं रहा। उनका मन राजनीति से बहुत जल्दी ही भरस गया था। वहीं धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल राजनीति में काफी सक्रिय हैं। बॉलीवुड और राजनीति से ताल्लुक रखने वाले देओल परिवार के इन लोगों पर करोड़ो का कर्ज भी है। बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। वहीं हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र के ऊपर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। इस बात की जानकारी हेमा मालिनी ने अपने चुनावी हलफनामे में दी थी। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के ऊपर 51 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस बात की जानकारी उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए चुनावी हलफनामे में दी थी। वहीं उनकी पत्नी पूजा देओल के ऊपर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज दै। इस बात की जानकारी सनी देओल ने अपने चुनावी हलफनामे में दी थी। बात अगर सनी देओल, हेमा मालिनी, पूजा देओल, धर्मेंद्र के कुल कर्जों की करें तो ये कुल मिलाकर 66 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। (All images: Indian Express Archieve and Social Media)
