-
सेना के विशेष बलों द्वारा तीनों आतंकवादियों को मार गिराए जाने के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके में 48 घंटे से ज्यादा वक्त से चल रही मुठभेड़ सोमवार शाम खत्म हो गई। इस अभियान में सुरक्षाबल के छह कर्मी और एक अन्य असैन्य व्यक्ति भी मारा गया है। (Source: Twitter)
-
मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पम्पोर में स्थित एक बहुमंजिला सरकारी भवन, इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में तीन हथियारबंद आतंकवादियों का एक ‘‘आत्मघाती दस्ता’’ शनिवार दोपहर से ही छुपे हुए थे। (Source: Twitter)
-
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मुठभेड़ खत्म हो गयी है और जो तीन आतंकवादी भवन के अंदर छिपे थे वे मारे गए हैं।’’ (Source: Twitter)
-
अफसरों के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है, लेकिन वे विदेशी मालूम पड़ते हैं।(Source: Twitter)
-
विक्टर फोर्स के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल अरविन्द दत्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनके बारे में हमें सूचना थी।’’ (Express Photo by Shuaib Masoodi)
मुठभेड़ में सेना के तीन कमांडो मारे गए जिनमें दो कैप्टन और एक लांस नायक शामिल है। कैप्टन पवन कुमार (फोटो में), कैप्टन तुषार महाजन और लांस नायक ओम प्रकाश के अलावा तीन अन्य सुरक्षाकर्मी और एक असैन्य कर्मी भी मारे गए। (Source: Twitter) -
(Source: Twitter)
-
(Source: Twitter)
